Duck Farming | 200 बतख पालन में कितना खर्चा और कितनी कमाई ?जानिए बतख पालन में लाखों कमाने का सीक्रेट

Описание к видео Duck Farming | 200 बतख पालन में कितना खर्चा और कितनी कमाई ?जानिए बतख पालन में लाखों कमाने का सीक्रेट

दोस्तों बतख पालन ( Duck Farming Business ) तेजी से बढ़ता हुआ नया स्वरोजगार के रूप में उभर रहा है | अगर कम पूंजी है आपके पास पर्याप्त धन नहीं है और आप एक ऐसा मौका खोज रहे है जिसमें आप एक सफल किसानी और अच्छी आमदनी खोज रहे है तो बतख पालन ( Duck Farming ) एक बहुत ही अच्छा स्वरोजगार है | इस कारोबार की जो सबसे अच्छी और फायदेमंद बात है, वह यह है कि इसे आप काफी आसानी से शुरू कर सकते है। अगर आप चाहे तो 100 या 200 बतख से डक फार्मिंग बिज़नेस शुरू कर सकते है |
दोस्तों आज के वीडियो में एक ऐसे युवा किसान से मिलवाएंगे जो नालंदा , हरनौत के एक village से है और खिलाडी भी है | इनकी सबसे बड़ी खास बात है कि ये समेकित फार्मिंग करते है और अपनी आमदनी का श्रोत बढ़ाने के लिए उन्होंने मात्र 200 सौ बतखों से पालन शुरू किया साथ में एक कठ्ठे के तालाब में मछली पालन भी कर रहे है | दोस्तों आज की वीडियो में बतख पालन के ऊपर ढेर सारी जानकारी मिलने वाली है वीडियो को ध्यान से देखे और अपने सवाल जरूर कमेंट बॉक्स में लिखे |
Farmer Name: Uttam Kumar
Mob: 9199453185
----------

Комментарии

Информация по комментариям в разработке