UP आंगनवाड़ी एजुकेटर भर्ती 2024 | UP Anganwadi Educator Samvida Bharti | ECCE Educator Vacancy 2024

Описание к видео UP आंगनवाड़ी एजुकेटर भर्ती 2024 | UP Anganwadi Educator Samvida Bharti | ECCE Educator Vacancy 2024

UP आंगनवाड़ी एजुकेटर भर्ती 2024 | UP Anganwadi Educator Samvida Bharti | ECCE Educator Vacancy 2024
हमारा दूसरा चैनल-
   / @shantalk  

UP Anganwadi Educator Samvida Bharti 2024
आंगनबाड़ी केंद्रों पर रखे जाएंगे एजुकेटर
आउटसोर्सिंग कंपनी के जरिए होगी भर्ती, 11 महीने का होगा कार्यकाल
तीन से पांच वर्ष तक बच्चों को बेसिक शिक्षा के लिए तैयार करने के मकसद से आंगनबाड़ी केंद्रों पर ईसीसी एजुकेटर (प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा) की नियुक्ति होगी। जिले के परिषदीय स्कूलों में संचालित 160 आंगनबाड़ी केंद्रों को चयनित किया गया है। इसमें 144 आंगनबाड़ी केंद्र और 16 पीएम श्री स्कूल शामिल हैं।

प्रति आंगनबाड़ी केंद्र पर एक ईसीसी एजुकेटर रखे जाएंगे। उन्हें प्रति महीने 10,313 रुपये मानदेय दिया जाएगा। इसमें पीएफ व ईएसआई भी शामिल होगा। 11 महीने के कार्यकाल पर इनकी भर्ती आउटसोर्सिंग कंपनी संविदा के तौर पर करेगी। इसको लेकर महानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से पत्र जारी कर जरूरी निर्देश दिए गए हैं। ईसीसी एजुकेटर की नियुक्ति का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों को औपचारिक शिक्षा के लिए पूरी तरह तैयार करना है।

ईसीसी एजुकेटर पढ़ाई में बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए रंग, आकार, ध्वनि, वस्तु, वातावरण, पेड़-पौधों, पक्षी, जानवरों आदि विधियों का सहारा लेंगे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ बच्चों के लिए खेल, नाटक, पिकनिक, क्षेत्र भ्रमण, संगीत, हाथ के कार्य आदि के लिए कार्ययोजना तैयार कर उनका क्रियान्वयन कराएंगे।
ईसीसी एजुकेटर नियुक्ति के लिए अर्हताएं और कार्य

ईसीसी एजुकेटर बनने के लिए यूजीसी के मान्यता प्राप्त किसी विश्वविद्यालय से 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होना जरूरी है। इसके अलावा नर्सरी अध्यापक शिक्षा/एनटीटी/सीटी (नर्सरी) / डीपीएसई का कम से कम दो वर्ष की अवधि का डिप्लोमा अथवा समकक्ष योग्यता, जो राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से मान्य हो। आवेदनकर्ता की अधिकतम आयु एक जुलाई 2024 को 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

■ चयन के लिए गठित होगी जिला स्तरीय कमेटी : शासन ने जेम पोर्टल के जरिए सेवा

प्रदाता कंपनी के चयन का निर्देश दिया है। इसके लिए जिलाधिकारी के अनुमोदन पर एक समिति का गठन किया जाएगा। इसमें जिलाधिकारी की ओर से नामित सीडीओ अथवा एडीएम को अध्यक्ष, डायट प्राचार्य सदस्य, बीएसए सदस्य सचिव, डीपीओ और जिलाधिकारी की ओर से नामित दो अन्य सदस्य शामिल होंगे।
केंद्रों का चयन पूरा, जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

■ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता ने बताया कि परिषदीय स्कूलों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के चयन का काम पूरा हो चुका है। बनाई गई चयन कमेटी जल्द ही बैठक कर रूपरेखा तैयार करेगी। भर्ती में शासन की तरफ से दिए गए सभी निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन किया जाएगा।
30 सितंबर तक भर्ती पूरी करने का निर्देश

चयन कमेटी को हर हाल में 30 सितंबर तक भर्ती करने के निर्देश हैं। इसके लिए बैठक कर पहले से ही रूपरेखा बनानी है। कमेटी में शामिल अधिकारी सेवा प्रदाता कंपनी की ओर से दिए गए मानव संसाधन में से योग्य व्यक्तियों का चयन करेंगे।

प्रधानाध्यापक के नियंत्रण में होगा कार्य

ईसीसी एजुकेटर को विद्यालय के प्रधानाध्यापक के नियंत्रण और मार्गदर्शन में कार्य करना होगा। इसके लिए बाकायदा समय सारिणी तैयार की जाएगी और आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित बच्चों का प्रोफाइल तैयार करना होगा। बच्चों को सीखने का वातावरण प्रदान करना प्रधानाध्यापक की जिम्मेदारी होगी।
-----------------------------------------
Our Social media link
*Like the Facebook Page:   / howtosikhe  
*Follow on Google+: https://plus.google.com/howtosikhe1
*Follow on Twitter:   / howtosikhe  
*Follow on Instagram:   / howtosikhe  
-----------------------------------------------------------
Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for "fair use" for
purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is
a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or
personal use tips the balance in favor of fair use

Комментарии

Информация по комментариям в разработке