किसान का कमाल 10 लीटर से 10 हजार लीटर दूध का सफर || Successfull Milk Processing Unit ||

Описание к видео किसान का कमाल 10 लीटर से 10 हजार लीटर दूध का सफर || Successfull Milk Processing Unit ||

किसान ने 10 लीटर दूध से शुरुआत कर रोजाना 10000 लीटर दूध की प्रोसेसिंग यूनिट लगा दी सामने अपने गांव में ही मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट लगाई जिसमें पॉली पैक दूध तैयार किया जाता था और साथ में दूध की प्रोसेसिंग कर दही घी मक्खन पनीर मिठाइयां भी बनाते थे इस तरह सोमबीर पुराने छोटे से परिवार में दूध का कारोबार शुरू कर बड़े स्तर पर ले जाने का सफल कारनामा कर दिखाया है आज भी यह दूध की प्रोसेसिंग से कई सारे प्रोडक्ट बनाकर सफलतापूर्वक अपनी यूनिट को चला रहे हैं यदि कोई मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट लगाना चाहता है तो उसके लिए सोमबीर बुरा एक ऐसे उदाहरण है जो छोटे स्तर से शुरू कर बड़े स्तर तक पहुंचे हैं दूध की प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के लिए किन चीजों की जरूरत होती है कैसे सफलतापूर्वक मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट लगाई जा सकती है और इसे सफल बनाने के लिए किन किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है इसकी पूरी जानकारी इस वीडियो में दी गई है किसान सोमबीर बुरा अपने खेत में ही एक आउटलेट भी चलाते हैं जिसमें उन्होंने दूध से बनी मिठाइयां और दूसरे प्रोडक्ट रखे हुए हैं जिसे लोग बेहद पसंद करते हैं तो चलिए देखते हैं सोमबीर बुरा की सफल मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट |
A progressive farmer started milk processing business. He started it with 10 litter per day and increased up to 10000 litter processing everyday. He established a Processing Unit where he process polybag milk, cream, curd, cheese, butter, paneer and sweet. He made it very much successful and helped many people to start a milk Processing Unit. He is a role model for other farmer who want to start milk Processing Unit or milk processing business.
#Milkprocessing #Healthyfood #Naturalfood

Комментарии

Информация по комментариям в разработке