क्यों तेज प्रताप हुए सदन में आग बबूला? देखिए क्यों आ सकती थी हाथापाई की नौबत!

Описание к видео क्यों तेज प्रताप हुए सदन में आग बबूला? देखिए क्यों आ सकती थी हाथापाई की नौबत!

बिहार विधानसभा में बिहार के नेता प्रतिपक्ष युवा तेजस्वी यादव का तेजतर्रार भाषण चल रहा था . तेजस्वी के तेवर को देखते हुए CM नीतीश कुमार और DyCM पहले ही सदन छोड़ कर भाग चुके थे . तेजस्वी ने अपने सवालों और दलीलों की बौछार से जदयू और भाजपा के विधायकों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया था . सत्तापक्ष एकदम लाजवाब हो चुका था . मामला हाथ से निकलते देख भाजपा और जदयू के शीर्ष नेताओं से रहा ना गया ! उन्हें हस्तक्षेप तो करना ही था ! सो वे लगे हो-हंगामा करने, ताकि तेजस्वी के हमले की धार कम हो . छोटे भाई के भाषण में खलल पड़ते देख बड़े भाई तेज प्रताप से रहा नहीं गया ! तुरंत गुस्से से उफनते तेज प्रताप ने विरोधियों को चेताया और अपने रौद्र रूप से दूसरे पक्ष को डराया . आनन फानन में तेजस्वी यादव ने बड़े भाई को शांत कराया . स्पीकर ने भी सुझबुझ का परिचय देते हुए मामले को शांत कराया.

Комментарии

Информация по комментариям в разработке