इन 4 दिन भूलकर भी न चढ़ाएं तुलसी पर जल, नहीं तो अनिष्ट से भरा होगा आपका कल
स्वागत है आप सभी का आप देख रहे हैं डेली शुभ संकेत जिन में हम आप के लिए लेकर आते वास्तु शास्त्र से जुडी कुछ अहम जानकारिया ,
आज हम आप को बताने जा रहे है, ऐसे 4 दिन जिन को भूलकर भी तुलसी में जल नही चढ़ाना चाहिए, मान्यता है कि,
तुलसी के पौधे को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है, इसलिए तुलसी के पौधे पर जल चढ़ाने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं जातक पर अपनी कृपा बरसाती हैं.
#Daily Shubh Sanket,
#Vastu Sastra,lakshmi
#,Maa Laxmi ko kaise khus kre,
#Subh Asubh sanket,krishna speech,
#शुभ संकेत,तुलसी पूजन कब करें कब ना करें,
#तुलसी को दिया कब लगाना चाहिए,
#तुलसी के नीचे दिया कैसे लगाएं,तुलसी पूजा,Tulsi pooja,
#Tulsi puja,Tulsi Puja vidhi,Tulsi ki Puja vidhi,Tulsi par jal kab nahin chadhana chahiye,Tulsi per jal kab nahi chadana chahiye,तुलसी पर जल चढ़ाने का मंत्र,तुलसी पर जल चढ़ाने के नियम,तुलसी पर जल चढ़ाने की विधि
हालांकि, कुछ खास दिन ऐसे भी होते हैं, जिस दिन तुलसी पर जल चढ़ाने की मनाही होती है.
ऐसा करने से आपको शुभ लाभ के बजाय हानि हो सकती है.
ऐसा करना न सिर्फ अशुभ माना जाता बल्कि जीवन पर इसका भयंकर दुष्प्रभाव भी पड़ता है,
जीवन में कठिनाइयां आनी शुरू हो जाती हैं बनते काम भी बिगड़ने लगते हैं, तो आइए जानते है वो 4 दिन जिनको तुलसी पर जल नही चढ़ाना है.
सनातन धर्म में बताया गया है कि प्रत्यके रविवार, एकादशी, चंद्र ग्रहण सूर्य ग्रहण वाले दिन भूलकर भी तुलसी को जल नहीं चढ़ाना चाहिए.
माना जाता है कि ऐसा करने से दोष लगता है. यहीं नहीं शाम ढलने के बाद तुलसी के पत्तों को तोड़ने की भी मनाही है.
1.सूखे पौधे को कर दें प्रवाहित
मान्यता है कि घर में कभी भी सूखा हुआ तुलसी का पौधा नहीं रखना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है घर पर कई परेशानियां आती हैं.
इसलिए अगर कभी तुलसी का पौधा सूख जाए सम्मान के साथ उन्हें किसी नदी या नहर में प्रवाहित कर देना चाहिए.
साथ ही उस सूखे पौधे की जगह तुलसी का नया पौधा लगाना चाहिए.
2.दक्षिणी दिशा में न रखें तुलसी
ऐसा कहा जाता है कि तुलसी को कभी भी दक्षिण दिशा में नहीं लगाना चाहिए.
ऐसा करने से तुलसी अशुभ फल देती है जीवन में कई विपत्तियां आ जाती हैं.
यही नहीं, घर में कभी भी जमीन पर तुलसी का पौधा नहीं लगाना चाहिए.
तुलसी का पौधा हमेशा गमले में ही लगाना चाहिए. उसे रखने के लिए उत्तर की दिशा सर्वोत्तम मानी जाती है.
3.गुरुवार को तुलसी पर अर्पित करें दूध
सनातन धर्म में कहा गया है कि अगर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना है तो
रविवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी सभी दिन शाम को तुलसी पर घी का दीपक जलाएं. साथ ही गुरुवार को तुलसी के पौधे में कच्चा दूध डालें.
तो कैसी लगी आपको हमारी जानकरी हमे कमेन्ट कर के जरूत बताये, इसी तरह की और वीडियोज देखने के लिए हमारे चैनल 'डेली शुभ संकेत' को अभी सब्सक्राइब करें , साथ ही विडियो को लाइक और शेयर जरूर करें
Информация по комментариям в разработке