Types of Dengue | Dengue hemorrhagic fever(DHF) | Dengue Shock Syndrom(DHS) |

Описание к видео Types of Dengue | Dengue hemorrhagic fever(DHF) | Dengue Shock Syndrom(DHS) |

Dengue Fever Symptoms in Hindi :डेंगू के साधारण बुखार के मुक़ाबले डेंगू शॉक सिंड्रोम और डेंगू हेमरेजिक फीवर बहुत ही गंभीर परिणाम दे सकते हैं । आवश्यकता हैं डेंगू बुखार के बारे में और जागरूक बनने की और डेंगू बुखार होने पर उचित डॉक्टर परामर्श लेने की ताकि इसके गंभीर परिणामो से बचा जा सके। इस वीडियो में जाने की डेंगू बुखार कितने प्रकार का होता हैं और क्या हैं उनके लक्षण। विश्व स्वस्थ्य संगठन ने डेंगू शॉक सिंड्रोम और डेंगू हेमरेजिक फीवर को अब सीवियर डेंगू की संज्ञा दी है अतः अब शॉक सिंड्रोम और हेमरेजिक फीवर को दो अलग अलग नामो से है बल्कि सीवियर डेंगू से जाना जाता हैं।


दिल्ली और एनसीआर में इन दिनों डेंगू बुखार का कहर है. बड़ी संख्या में लोग डेंगू से ग्रसित हैं. वैसे डेंगू कोई जानलेवा बीमारी नहीं है. अगर आप सावधान रखें तो आसानी से इस बीमारी से घर पर भी ठीक हो सकते हैं. जरुरत हैं उचित डॉक्टर से परामर्श द्वारा और सावधानी रख कर आप डेंगू बुखार के नुक्सान से बच सके |

हम डेंगू बुखार से सम्बंधित एक सीरीज ले कर आये हैं जिसमे हमारे एक्सपर्ट हैं दिल्ली के प्रसिद्ध डॉ राम मनोहर लोहिआ अस्पताल के वरिष्ठ और सम्मानित डॉक्टर Prof.(Dr.) A. K. Varshney ji.

Dr.A. K. Varshney ji विगत तीन दशकों से भारत सरकार के कई प्रतिष्ठित प्लैटफॉर्म्स से विभिन्न बीमारियों के बारे में जनता को जागरूक करते रहे है और कोरोना महामारी में डॉ वार्ष्णेय जी द्वारा लगातार जनता के बीच covid सम्बंधित सूचनाओं को पहुँचाया गया ताकि जनता में Covid से सम्बंधित शंकाओ को दूर किया जा सके । डॉ वार्ष्णेय जी कई अवार्ड्स से सम्मानित किये जा चुके है और चिकित्सा के क्षेत्र में इनका बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है|

डॉ वार्ष्णेय जी द्वारा डेंगू से सम्बंधित कई महत्वपूर जानकारिया प्रदान की गयी है और इसी को लेकर हम यह सीरीज आपके सामने लेकर आये है | उम्मीद हैं हमारी यह सीरीज आपकी डेंगू से सम्बंधित शंकाओं को कम कर सकेगी





#Dengue Fever #Types of Dengue Fever #Dengue shock syndrome #Dengue hemorrhagic fever #Dengue Hemorrhagic Fever #DHF

Комментарии

Информация по комментариям в разработке