दोस्तों, वास्तु शास्त्र से संबंधित, बहुत से सवाल, आपके, दिल और दिमाक में, चलतें होंगे, जैसे कि वास्तु शास्त्र की विधा, कितनी पुरानी है?इसका इस्तेमाल, कब से हो रहा होगा? और, यह धीरे-धीरे, जनमानस में, कैसे फैली? यदि हम आंकड़ों पर जाएं तो, वास्तु शास्त्र का इतिहास, लाखों वर्ष पुराना, प्रतीत होता है। क्योंकि इस विद्या का इस्तेमाल, कई पौराणिक कथाओं में, उल्लिखित है। उस समय में भी, वास्तु निर्देशों का, पालन कर, लोग अपने घरों को, वास्तु दोष, मुक्त बनाते थे।
कौन सी दीवार, किस दिशा में हो, कौन सा कक्ष, कहां हो, और, कौन सी वस्तु, कहां स्थित हो, यह खास ध्यान, रखा जाता था। पुराणों में, कई स्थानों पर, वास्तु दोषों के, शमन के लिए, चित्र, नक्काशी, बेलबूटे, मनोहारी आकृतियों, आदि के उपयोग का वर्णन है।
घर को सुंदरबनाने के लिए, हम सजावट की वस्तुएं, जैसे कि फूलों का वास, खुशबूदार फूल, मोतियों की लड़ियां और तस्वीरें लगाते हैं।आज हम आपको, वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ ऐसी तस्वीरों के बारे में, बताने जा रहे हैं, जो यदि आप अपने में, लगाएंगे तो, यकीनन आपका घर, वास्तु दोष से मुक्त रहेगा।
यह जाने के लिए आप इस वीडियो को अंत तक पूरा देखें और हमारे चैनल को लाइक कमेंट और शेयर करना ना भूले।
विडियो में दी गयी जानकारी समाचार पत्र (न्युज पेपर्स) और इन्टरनेट पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर दी गयी है
(इस विडियो (video) में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं तथा इन्हें अपनाने से अपेक्षित परिणाम मिलेगा। ये जानकारियां धार्मिक आस्थाओं और लौकिक मान्यताओं पर आधारित हैं, जिसे मात्र सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर प्रस्तुत किया गया है।)
DISCLAIMER:
The information provided on this channel and its videos is for general purposes only and should not be considered as professional advice. We are trying to provide a perfect, valid, specific, detailed information. We are not a licensed professional so make sure with your professional consultant in case you need. All the content published in our channel
Thanks.
Информация по комментариям в разработке