UAPA, Bulldozer Action और मौजूदा राजनीति पर क्या बोले देश के सबसे युवा सांसद Pushpendra Saroj

Описание к видео UAPA, Bulldozer Action और मौजूदा राजनीति पर क्या बोले देश के सबसे युवा सांसद Pushpendra Saroj

पुष्पेंद्र सरोज भारतीय संसद के सबसे युवा सदस्य हैं. यहां तक की उन्होंने मार्च में लोकसभा चुनाव की घोषणा से 2 सप्ताह पहले ही 25 साल की उम्र पूरी की, जो लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए जरूरी है.

समाजवादी पार्टी के टिकट पर उत्तर प्रदेश के कौशांबी लोकसभा से पुष्पेंद्र सरोज ने भारतीय जनता पार्टी के दो बार के सांसद विनोद सोनकर को एक लाख से ज्यादा वोटो से हराकर जीत दर्ज की. हमारे साथ बातचीत में पुष्पेंद्र सरोज ने अपने चुनाव लड़ने के फैसले, अपने राजनीतिक विजन और देश की राजनीति में युवाओं की भूमिका पर विस्तार से बात की.

देश में मौजूदा राजनीति पर सरोज कहते हैं, “देश में नफरत की राजनीति नहीं होनी चाहिए. पिछले 10 साल से देश में एक डर का माहौल बनाया गया है जिसकी वजह से आज एक आम चाय वाला भी बोलने से डरता है. देश में इस तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए.”

वह यूएपीए जैसे कानून पर कड़ी आपत्ति जताते हैं. उमर खालिद जैसे युवाओं को जेल में डाले जाने पर वह कहते हैं, “भाजपा विपक्ष के नेताओं और यहां तक की मीडिया के खिलाफ यूएपीए को एक टूल की तरह इस्तेमाल कर रही है. यह देश की संस्थाओं का दुरुपयोग है.”

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के रिकॉर्ड जीत के लिए वह भाजपा के शासन में बढ़ती महंगाई बेरोजगारी को जिम्मेदार मानते हैं. वहीं अयोध्या में समाजवादी पार्टी की जीत के लिए वह योगी सरकार के बुलडोजर मॉडल को जिम्मेदार मानते हैं.

वह कहते हैं कि अयोध्या में रातों-रात लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाया गया. उन्हें उनके घर से सामान तक नहीं निकलने दिया गया. राजनीति के लिए अयोध्या के लोगों के निजी समस्याओं को दरकिनार किया गया जिसकी वजह से भाजपा को अयोध्या में हार का सामना करना पड़ा.

देखिए हमारी यह खास बातचीत.


न्यूज़लॉन्ड्री को सब्सक्राइब करें : https://hindi.newslaundry.com/subscri...

अन्य सभी अपडेट्स के लिए डाउनलोड करें न्यूज़लॉन्ड्री एप-
https://www.newslaundry.com/download-app

न्यूज़लॉन्ड्री हिंदी के व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें :
https://whatsapp.com/channel/0029Va5n...

न्यूज़लॉन्ड्री के उतपाद अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध हैं. यहां खरीदें : https://kadakmerch.com/collections/ne...

न्यूज़लॉन्ड्री हिंदी से आप इन सोशल मीडिया चैनल्स पर भी जुड़ सकते हैं-

व्हाट्सएप: https://chat.whatsapp.com/K2XFgEKcC0V...
फेसबुक:   / newslaundryhindi  
ट्विटर:   / nlhindi  
इंस्टाग्राम:   / newslaundryhindi  

Комментарии

Информация по комментариям в разработке