इंदौर भुसा मंडी का भाव जानकर आप भी दंग रह जायेंगे लगता हैं इस साल रेट नहीं बड़ेगा

Описание к видео इंदौर भुसा मंडी का भाव जानकर आप भी दंग रह जायेंगे लगता हैं इस साल रेट नहीं बड़ेगा

इंदौर भुसा मंडी का भाव जानकर आप भी दंग रह जायेंगे लगता हैं इस साल रेट नहीं बड़ेगा ‎@S.D.F.Basandra 
गेहूं का भूसा बेचने के लिए लगाया ढेर।

चरनोई व पड़त भूमि कम होने से आ रही परेशानी

भास्कर संवाददाता|जुलवानिया

चारे के उत्पादन की कमी एवं पशु के चारे का अन्य उपयोग में लेने के कारण पशु पालकों को परेशान होना पड़ रहा है। क्षेत्र में धीरे-धीरे चरनोई एवं पड़त भूमि कम होती जा रही है। कुछ स्थानों पर खाली पड़ी भूमि तथा पथरीली पहाड़ी होने के कारण बारिश में अल्पमात्रा में ही चारा पैदा हो रहा है। प्रशासन ने तहसील स्तर पर कंट्रोल रेट पर चारा उपलब्ध नहीं कराने के कारण भूसे के भाव बढ़ रहे हैं। महंगे भाव मे इंदौर से चारा बुला रहे हैं।

क्षेत्र में चारे का संकट एक बड़ा कारण प्रत्येक पशु पालकों के पास कृषि भूमि का नहीं होना है। चारे का उपयोग औद्योगिक क्षेत्र एवं ईंट पकाने में बड़े स्तर पर उपयोग हो रहा है। पूर्व में पड़त जमीनों पर अवैध अतिक्रमण व कुछ जमीनों पर खेती शुरू होने लगी है। इसके कारण पशु पालक मालवा क्षेत्र से गेहूं, चना, मसूर, सोयाबीन का भूसा 580 रुपए से लेकर करीब 650 रुपए प्रति क्विंटल दर से खरीदकर पशुओं को खिला रहे हैं। अधिकांश किसानों ने बिना दूध देने वाले पशुओं को आैने पौने दामों में बेचना भी शुरू कर दिया है। पशु पालक बसंत यादव ने बताया जिनके पास खेती है, वे भूसा व मक्का की कड़बी का स्टॉक रखते है लेकिन मक्का व ज्वार की फसलों की ओर किसान ध्यान न देते हुए कपास तथा मिर्ची की फसल अधिक मात्रा में उत्पादित कर रहे हैं। इसके चलते चारे की कमी क्षेत्र में हो रही है। भाया चौहान ने बताया गेहूं के चारे का उपयोग बड़ी मात्रा में ईंट पकाने में किया जा रहा है। इस वर्ष फसल भी कमजोर होने के कारण चारा खरीदना पड़ रहा है। पशु चिकित्सा विभाग के अनुसार जुलवानिया, देवला, हलदड़, मोयदा, छोटी खरगोन, बाजड़, बासवी, बकवाड़ी, रूई, कादवी गांवों में 20 हजार से अधिक मवेशी है।

ये हैं चारे के भाव
पशु पालकों के अनुसार मई महीने में गेहूं का भूसा (सुखला) 500 रुपए, मसूर का भूसा 650 रुपए, चने का भूसा 600 रुपए, तुवर की पाली प्रति क्विंटल 550 रुपए, मक्का की कड़बी 10 रुपए प्रति पुली एवं मक्का की चपाटी 400 रुपए प्रति क्विंटल मिली।

Комментарии

Информация по комментариям в разработке