Mp Gk objective ( Hindi ) Top 10 Imp mcq | Mppsc | Mp Forest Guard | Mp Patwari
Safalta Exam Preparation Online
Download App
Home
Blog
MP GK Questions, मध्य प्रदेश जनरल अवेयरनेस क्वेश्चन देखें यहाँ पर हिंदी मे
MP GK Questions, मध्य प्रदेश जनरल अवेयरनेस क्वेश्चन देखें यहाँ पर हिंदी मे
Safalta Expert Published by: Nikesh Kumar Updated Tue, 06 Dec 2022 04:27 PM IST
Madhya Pradesh (MP) GK Questions- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल है लेकिन मध्यप्रदेश में और भी कई बड़े शहर है जैसे कि इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर इत्यादि। आपको बता दें कि इंदौर पिछले कई वर्षों से भारत का सबसे स्वच्छ शहर है और इंदौर को भारत सरकार प्रत्येक वर्ष क्लीन सिटी अवार्ड भी दे रही है। मध्य प्रदेश भारत का भूभाग के हिसाब से दूसरा सबसे बड़ा राज्य है जबकि 2000 में मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ को अलग करके एक नया राज्य बनाया गया था। मध्यप्रदेश में अभी भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटें हैं मध्य प्रदेश के गवर्नर मंगूभाई सी. पटेल मध्य प्रदेश की हाई कोर्ट जबलपुर में है जैसे मध्य प्रदेश हाई कोर्ट जबलपुर भी कहा जाता है। 2011 की जनगणना के हिसाब से मध्य प्रदेश भारत का पांचवा सबसे घनी आबादी वाला राज्य है। अगर आप एक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं तो आपको जरूर जाना चाहिए अपने राज्य के स्टैटिक जीके (Madhya Pradesh GK Questions)। क्योंकि राज्य सरकार द्वारा आयोजित होने वाली तमाम परीक्षाओं में राज्य से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं। मध्य प्रदेश आपनी सीमाएं राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश के साथ साझा करता है। इस आर्टिकल में हम आपको मध्य प्रदेश से जुड़े जीके के प्रश्न एमसीक्यू (Madhya Pradesh (MP) GK Questions) बताने वाले हैं जो आपकी परीक्षा में भी पूछे जा सकते हैं। अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं FREE GK EBook- Download Now. / GK Capsule Free pdf - Download here
Madhya Pradesh (MP) GK Questions एमपी जीके प्रश्न
1) प्रयागराज स्तम्भ लेख की लम्बाई कितनी है?
(A) 35 फीट
(B) 30 फीट
(C) 20 फीट
(D) 15 फीट
उत्तर: 35 फीट
2) मध्य प्रदेश का एकमात्र स्टाक एक्सचॆंज इन्दौर में है। इसे किस वर्ष स्थापित किया गया?
(A) 1930
(B) 1937
(C) 1948
(D) 1954
उत्तर: 1930
3) बाघ की गुफाएं किस लिए प्रसिद्ध हैं?
(A) शैल चित्र के लिए
(B) बाघों के लिए
(C) प्राचीन मूर्तियं के लिए
(D) भूल-भुलैया के लिए
उत्तर: शैल चित्र के लिए
4) मध्य प्रदेश राज्य किस खनिज की दृष्टि से समृद्ध नहीं है?
(A) पेट्रोलियम
(B) लौह-अयस्क
(C) मैंगनीज
(D) कोयला
उत्तर: पेट्रोलियम
5) मध्य प्रदेश की किस नदी में वर्ष पर्यन्त जल बना रहता है?
(A) नर्मदा नदी
(B) सोन नदी
(C) केन नदी
(D) उपयुक्त सभी में
उत्तर: उपयुक्त सभी में
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क पुस्तक डाउनलोड करें
Madhya Pradesh GK History- Free E-Book
Madhya Pradesh GK Tribes- Free E-Book
Madhya Pradesh GK History- Free E-Book
Madhya Pradesh GK Important Places Free E-Book (Hindi)
Madhya Pradesh GK Important Personalities Free E-Book (Hindi)
Madhya Pradesh GK Geography- Free E-Book (Hindi)
Madhya Pradesh GK Geography- Free E-Book
6) 'मध्य प्रदेश राज्य कृषि उद्योग विकास निगम' की स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(A) 2 अक्टुबर,1972
(B) 21 मार्च, 1969
(C) 26 जनवरी, 1956
(D) 12 फवरी, 1962
उत्तर: 21 मार्च, 1969
7) मध्य प्रदेश में पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लागू किया गया?
(A) 6 अक्टूबर, 1983
(B) 4 अगस्त, 1970
(C) 30 अप्रैल, 1977
(D) 17 फरवरी, 1980
उत्तर: 30 अप्रैल, 1977
8) निम्नांकित में से कौन सा जोड़ा बेमेल है?
(A) मेलसा-विदिशा
(B) दशपुर -मन्दसौर
(C) गोपाचल-ग्वालियर
(D) महिष्मती-मंडला
उत्तर: महिष्मती-मंडला
9) मध्य प्रदेश में हर 12 वें साल कुम्भ मेला कहां लगता है?
(A) सांची
(B) ओंकारेश्वर
(C) चित्रकूट
(D) उज्जैन
उत्तर: उज्जैन
10) मध्य प्रदेश की सीमा कितने प्रदेशों के साथ जुड़ी हुई है?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 9
उत्तर: 5
11) निम्न में से कौन सी नदी यमुना में नहीं मिलती है?
(A) चम्बल
(B) बेतवा
(C) सोन
(D) काली सिंधु
उत्तर: सोन
12) कोरकू जनजाति मध्य प्रदेश में कहां-कहां पाई जाती है?
(A) खण्ड्वा, होशंगाबाद, बैतूल, छिंदवाड़ा
(B) जबलपुर, सागर, रीवा, सीधी
(C) सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ
(D) शहडोल, रायसेन, मुरैना, मण्डला
उत्तर: खण्ड्वा, होशंगाबाद, बैतूल, छिंदवाड़ा
13) मध्य प्रदेश में भारत की जनसंख्या का कितने प्रतिशत निवास करते हैं?
(A) 4.82
(B) 5.99
(C) 6.35
(D) 6.88
उत्तर: 5.99
14) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान किसलिए प्रसिद्ध है?
(A) सांप व रेंगने वाले प्राणीयों हेतु
(B) कृष्णमृगों हेतु
(C) पक्षियों हेतु
(D) शेरों हेतु
उत्तर: कृष्णमृगों हेतु
15) मध्य प्रदेश में विधानसभा सीटॊं की कुल संख्या कितनी है?
(A) 220
(B) 230
(C) 300
(D) 400
उत्तर: 230
Информация по комментариям в разработке