Exclusive Interview of Khan Sir By Anurag Dangi | Khan Sir Interview | Khan GS Research Center Patna

Описание к видео Exclusive Interview of Khan Sir By Anurag Dangi | Khan Sir Interview | Khan GS Research Center Patna

To Open a Demat Account With Upstox, Click on the link below 👇👇👇

https://upstox.com/open-account/?f=2D...

For any kind of Feedback or Association, You can Whatsapp Us on : 9199648400

#Khan_Sir was born in a lower-middle-class family in Gorakhpur district of Uttarpradesh. He had a dream of becoming army officer but unfortunately he could not get a chance of doing so. With a mission of serving the country he started his own coaching institute. He was successfully running his institution in Patna, Bihar but during lockdown the institute was not operational so he started a YouTube channel referred as “Khan GS Research Center”, and nowadays the students from the whole country are getting benefitted by his knowledge through his channel and are becoming capable in their educational career.
He is very popular in YouTube community. He has more than 8.02 Million subscribers on the Youtube.

@Khan Gs Research Center


#खान_सर

आप सोचिये, बड़ा सोचिये ... कायनात आपको हर वो कुछ लाकर देती है जिसके लिए आप शिद्दत के साथ चाहत करते हैं । जब पूरी दुनिया कोरोना के कारण हुए लॉक डाउन की वजह से त्रस्त थी तब एक इंसान था जो अपने आपको मजबूती से खड़ा रखने के लिए प्रयासरत था । यदि सही मायने में देखा जाए तो शिक्षक कम्युनिटी सबसे अधिक त्रस्त हुई इस त्रासदी में, कई लोगों के आत्महत्या की भी खबरें आई । हर तरफ त्राहिमाम जैसा माहौल बन गया, कुछ लोग बातें बना रहे थे तो कुछ लोग खुद को संवार रहे थे और कुछ लोग ऐसे भी थे जो दुनियां संवार रहे थे । जी हाँ हम बात कर रहे हैं खान सर की जिन्होंने अपने आपको पूर्णतः झोंक दिया है इस दुनिया को अपने प्रयासों के जरिये बेहतर बनाने के लिए ।

जहाँ सारी ऑफलाइन संस्थान बंद हो चुकी थी । कई लोग सर्वाइवल के लिए जंग लड़ रहे थे वहीं #Khan_Sir अपने विद्यार्थियों के लिए वीडियो बना रहे थे । वीडियो की गुणवत्ता देखकर कोई भी समझ सकता है कि उसके बनाने में कितने घंटो की मेहनत गयी होगी । कुछ असामाजिक तत्वों के लाख धमकाने के वावजूद की कोई वीडियो यूट्यूब पर नहीं आनी चाहिए इन्होंने वीडियो डालना जारी रखा और आज सिर्फ भारत हीं नहीं बल्कि पड़ोसी देशों में भी करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते हैं । अगर सही मायने में देखा जाए तो सभी के लिए परिस्थितियां विपरीत हीं थी, जिसमें कुछ लोग टूट गए तो कुछ लोगों ने रिकॉर्ड थोड़ा और उन्हीं रिकॉर्ड तोड़ने वाले में एक नाम है खान सर । यूट्यूब के सारे अल्गोरिदम की धज्जियां उड़ाते हुए , कई सारे रिकॉर्ड तोड़ डाला इन्होंने । जिसे यूट्यूब नें खुद अपने ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया । ज़िंदगी बदलती है साहब, बस प्रयास करते रहिए । हारिये मत, रुकिए मत बस चलते रहिये । खान सर कहते हैं कि लुढ़कते हुए पत्थर में कभी भी काई नहीं लगती ।

#जय_हिंद 🙏🙏🙏

Комментарии

Информация по комментариям в разработке