RSTV Vishesh - 23 August 2019: RuPay Card | रुपे कार्ड

Описание к видео RSTV Vishesh - 23 August 2019: RuPay Card | रुपे कार्ड

मानव अपने अस्तित्व में आने के बाद से ही लगातार विकास की राह पर अग्रसर है। समय के साथ -साथ विज्ञान के चमत्कार ने इस विकास को गति प्रदान की... पुराने जमाने में जहां किसी भी आर्थिक गतिविधियों में सोने, चांदी और धातु के सिक्कों का इस्तेमाल होता था वहीं वक्त के साथ ये आगे चलकर कागज के नोटों में तब्दिल हो गया। धीरे -धीरे ये बढ़कर डिजिटल दौर में आ पहुंचा.. जहां समय के अभाव या अपनी सहुलियत के लिए ज्यादातर लेनदेन डिजिटल तरीके से होने लगे। इन भुगतानों में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और रुपये का ऑनलाइन ट्रान्जैक्शन बड़े पैमाने पर होने लगा। इसके तहत मास्टर और वीजा कार्ड सबसे प्रमुख माध्यम रहा। भारत ने भी दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाते हुए अपना घरेलू भुगतान नेटवर्क रुपे कार्ड जारी किया.. जो मास्टर कार्ड और वीजा कार्ड की तरह ही किसी भी तरह के डिजिटल भुगतान के लिए इस्तेमाल किया जाता है। रुपे कार्ड एटीएम या डेबिट कार्ड की तरह है.. जिसकी मदद से किसी भी एटीएम से पैसा निकाला जा सकता है.. और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। रुपे कार्ड तकनीकी रूप से पूरी तरह सुरक्षित है.. और अन्य कार्डों की तुलना में इसकी प्रोसेसिंग फीस भी काफी कम है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा खाड़ी देश संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की यात्रा के दौरान इस कार्ड को पेश करने के साथ ही...यूएई RuPay कार्ड पेश करने वाला पश्चिम एशिया का सबसे पहला देश बन जाएगा। इससे पहले रुपे कार्ड को कई देशों में पेश किया जा चुका है। आज विशेष के इस अंक में हम बात करेंगे यूएई में जारी रूपे कार्ड की.. जानेंगे क्या है रूपे कार्ड और इसकी ख़ासियत.. साथ ही साथ डिजिटल भुगतान के अन्य तरीकों को समझने की कोशिश करेंगे।

Anchor – Vaibhav Raj Shukla

Producer - Rajeev Kumar, Ritu Kumar, Abhilasha Pathak

Production – Akash Popli

Reporter - Bharat Singh Diwakar

Graphics - Nirdesh, Girish, Mayank, Akash Popli

Video Editor - Harish Mourya, Sudhish kr. Chauhan Sheetal Koul

Комментарии

Информация по комментариям в разработке