Teratozoospermia/टेरटोज़ूस्पर्मिया क्या है इसके कारण और उपचार

Описание к видео Teratozoospermia/टेरटोज़ूस्पर्मिया क्या है इसके कारण और उपचार

What is Teratozoospermia ? Its causes, variants & Remedy

यदि आप मुझसे पूछें कि सीमन एनालिसिस में स्पर्म के पैरामीटर्स में सबसे ज़्यादा वहां महत्वपूर्ण पैरामीटर कौन सा है कंसीव होने के लिए तो मेरा जवाब होगा स्पर्म की बनावट यानी कि स्पर्म मॉर्फोलॉजी.इसलिए आज मैं टेरटोजोसपेरमिआ यानी कि जब स्पर्म की बनावट एवनार्मल होती है.उस स्थिति में क्या इसके कारण है?इसको हम किस तरह से क्लीनिकल
इन्टरप्रेट करते हैं.इसके कंसीव होने के चान्सेस और आगे बेबी की हेल्थ में प्रेगनेंसी में क्या इफ़ेक्ट हो सकते हैं?और यदि किसी को टेरटोजोसपेरमिआ है तो उसका किस तरह से इलाज किया जाता है?इस विषय में इस वीडियो के माध्यम से आपको जानकारी दूंगी.हम सब जानते हैं कि सिमन एनालिसिस में मुख्यता तीन चीज़ें देखी जाती है.पहली होती है स्पर्म की क्वांटिटी यानी कि कितने स्पर्म है.दूसरा होता है इसकी मोटीलिटी यानी चलन शक्ति स्पर्म में आगे बढ़ने की क्षमता कितनी है और तीसरी और सबसे महत्वपूर्ण बात जो देखी जातीहै वो होती है जो स्पर्म की बनावट यानी की मॉर्फोलॉजी स्पर्म के एक नोर्मली तीन भाग होते हैं.हेड मिड पीस और टेल .इम्पोर्टेन्ट बात यह है कि स्पर्म एक तरह का कूरियर है जेनेटिक मटेरियल का यानी पुरुष से महिला के एग्ज तक जो जीन्स है वह पहुंचाने का काम स्पर्म का है.तो जब भी हमें जैसे हमें कूरियर में कोई पैकेट भेजना होता है तो हम उसे बहुत टाइट पैक करते हैं.इसमें कोई भी हमें एक्स्ट्रा जगह नहीं छोड़ते.

अधिक जानकारी केलिए इस वीडियो को अंत तक देखें, आशा करते है की इस विषय में ये जानकारी आपके लिए लाभदायक रहेगी।
इस विषय में आपके मन में यदि कोई सवाल है तो आप कमेंट सेक्शन में लिख सकते है

इसी तरह के informative वीडियो के लिए आप हमारे चैनल को सब्सक्राइब करिये ताकि आने वाले वीडियो के नोटिफिकेशन आप तक पहुंच जाये
धन्यवाद
Timecode
00:00 - INTRO
00:57 - Semen Analysis क्या चीज़े देखी जाती है
04:30 - Mainly four reason for teratozoospermia
007:03 -Side Effect of teratozoospermia
09:56 -End
Dr Priya Bhave Chittawar
Gynaecologist and Reproductive Medicine Specialist
Bansal Hospital Bhopal
Call : 7898301766

Комментарии

Информация по комментариям в разработке