पीपली | Pipli Song | Rajasthani Evergreen All Time Superhit Song | Seema Mishra | Veena Music

Описание к видео पीपली | Pipli Song | Rajasthani Evergreen All Time Superhit Song | Seema Mishra | Veena Music

Pipli song sung by Seema Mishra, music Nirmal Mishra, label veena music. do subscribe and press the bell icon button for the more videos.

Song Name: Peepli
Album Name: Kurjan
Singer: Seema Mishra
Music Director: Nirmal Mishra
Producer: K.C. Maloo
Label: Veena Music
Copyright: Oriental Audio Visual Electronics

Caller Tunes & Operator Codes:

Vodafone Subscribers Dial 5371147053
Airtel VCode To Set Hello Tunes Dial The 9118600007355
Airtel CCode To Set Hello Tunes Dial The 5432111867355
BSNL (South / East) Subscribers SMS BT 1147053 To 56700
BSNL (North / West) Subscribers SMS BT 1147053 To 56700

Kurjan. Pipli Original Rajasthani Song गाने को बिना share किए आप रह ही नहीं सकते। Pipli Original Rajasthani Song इतना share कीजिए कि सब राजस्थान की शान का गुणगान करने लग जाए।

गीत के बारे में चंद शब्द -
पुराने समय में जब राजस्थान में जीविकोपार्जन की स्थितियां बहुत कठिन थी। पुरुषों को बेहतर कमाई या नौकरी के लिए दूसरे प्रांतों में बहुत दूर जाना होता था, संचार व यातायात के साधनों का भी आभाव था। जिससे सन्देश भी समय पर नहीं पहुंच पाते थे। एक प्रवास भी कई बार 8 से 10 वर्ष का होता था। प्रवास की ये बेला जब अपनी सीमाएं पार करने लगती थी तो विरह में तड़पती नारी अपने मन की भावनाओं को गीतों के बहाने गाती थी। पुरूष भी इन्हीं गीतों के सहारे पत्नी के वियोग को अनुभव करते थे। "पीपली" "वीणा" का एक बहुत ही प्रचलित विरह गीत है। इस गीत में पुरूष की धनलिप्सा से आहत नारी की करूण भावना है।

गीत के पीछे का सुंदर रिश्ता -
अपने परिवार को छोड़कर जब एक स्त्री अपना नया संसार बसाती है तो उस संसार की नींव उसका पति ही होता है। उन दोनों के बीच का प्रेम मानो इन सांसारिक बंधनो से बहुत परे होता है।और जब ऐसी मधुर बेला में एक नवविवाहिता को किन्हीं कारणों से अपने पति से दूर होना पड़े तो ये तो मानो प्यासे से पानी छीन लेने जैसा है। और यही विरह की भावना जो ना जाने कितने विवाहित जोड़ों ने सही है उनकी ही भावनाओं की एक बहुत सुंदर प्रस्तुति "वीणा" ने अपने गीत के माध्यम से दी है।
गीत का सम्पूर्ण अर्थ -
गीत में गोरी विरह वेदना से तड़प रही है और कह रही है कि वो जो पीपल का वृक्ष आप लगा कर गए थे वो अब बहुत ही घना और बड़ा हो चुका है। जब उसकी छांव में बैठेने का वक्त आया तो आप यहां से जा रहे हो। अपने मन से ना जाने क्या क्या लालच देकर गोरी साजन को जाने से रोकने की हर कोशिश कर रही है। गोरी साजन को कह रही है कि जिसे आप सात फेरों के बंधन से बांध कर लाये हो उस के रूप को निहारने का तो अब वक्त आया है और आप ऐसे वक्त में उसे अकेला छोड़कर जा रहे हो।
दुःख और विरह में बिलख ती गोरी साजन से सवाल कर रही है कि किसने आपको जाने की अनुमति दी है किससे पूछकर आप प्रदेश जा रहे हो और ये सब कहते वक्त गोरी सजना को प्रेम से अपने हिवड़े का हर कह कर पुकार रही है ,और बार-बार यही कह रही है कि आप परदेश मत जाओ।
विरह के दुःख में गोरी को कोई खबर नहीं है कि वो क्या कह रही है बस वो अपने भरे हुए गले से गीत का गान कर रही है और साजन को कह रही है की आप चंद पैसे कमाने के लिए मुझें छोड़कर जा रहे हो । अगर आपकी इजाजत हो मुझें तो मैं आपके लिए मोहर (सोने का सिक्का) भी बन जाऊं पर आप मुझें यूं अकेला छोड़कर मत जाओ मुझे अपने साथ लेकर चलो। गौरी की ये दशा देखकर उस वक्त साजन पर क्या बीतती होगी हम उस वेदना का अनुमान भी नहीं लगा सकते हैं। जब ये विरह वेदना कभी क्रोध में बदलती है तो गोरी अपने साजन पर इल्जाम लगाने लगती है अपना मन बहलाने को उन्हें बुरा भला कहने लगती है और गौरी कहती है कि मेरे लिए तो कभी आप एक चुंदडी तक नही लेकर आये और ना ही कभी मुझसे मेरे मन की बात पूछी |
गोरी की वेदना जितनी सुनने में हमें मीठी लग रही है उतनी ही कठोर स्थिती में गोरी रही होगी। गौरी अपने साजन को घर लौट आने और घर में ही काम करने का सुझाव भी देती है और बार-बार यही कहती है कि अब तो आ जाओ 12 महीने बीत गए सारे तीज-त्यौहार निकल गए अब तो घर की ओर लौट आओ।
सभी तरीके आजमाने के बाद जब गोरी थक जाती है उसे कुछ समझ नहीं आता तो वो गीत के अंत में साजन को बहुत गहरे शब्द कह जाती है। गोरी साजन को कह रही है की भँवर एक बार निर्धन के घर में धन वापस आ सकता है उजड़े हुए खेतों में फिर से फसल खिल सकती है पर एक बार जो जोबन बीत जाता है वो लौटकर कभी नहीं आता मैं आपको लिख-लिख कर थक गई हूं आपके विरह में अपनी स्थिती आपको बता-बता कर थक गईं हूँ पर आपको मेरी कोई फ़िक्र ही नहीं है। मुझें अब आप से मिलकर ही चैन मिलेगा लौट आइये।
अपनी विरह की वेदना में गोरी पूरे एक वर्ष का अपना हाल साजन को गा कर बता रही है "वीणा" के गीत "पीपली" में आप लोग गीत को सुनिए और उसके बोलों में जो तड़प जो दुःख छुपा है उसे समझने उसे महसूस करने की कोशिश कीजिए तभी आप गीत का असली आनंद उठा पाएंगे।

Website: http://www.veenamusiconline.com
Veena Mobile App: https://play.google.com/store/apps/de...
JioSaavn https:https://www.jiosaavn.com/song/peepli/...
Gaana https:https://gaana.com/album/kurjan
Google Play https://play.google.com/store/music/a...

Daily Motion - http://www.dailymotion.com/veenamusic
♬Like us on Facebook:   / veenamusic  
♬ Follow us on Google plus G+ - https://plus.google.com/u/0/+VeenaMus...
♬ Follow us on Twitter -   / veena_music  
♬ Instagram -   / veenamusic  
♬ For Download Veena Music Application Click Here https://bit.ly/2ODp9yQ

#veenamusic #RajasthaniSong #Peepli #marwadisong #Rajasthanivideo #veenasong

Комментарии

Информация по комментариям в разработке