बेरोज़गारों के सपनों पर पानी फेरते UKPSC और UKSSSC | Report

Описание к видео बेरोज़गारों के सपनों पर पानी फेरते UKPSC और UKSSSC | Report

अभी हाल फिलहाल ही उत्तराखंड में दो ऐसी परीक्षाएँ हुई जो विवादों के घेरे में है. इनमें से एक करवाई थी UKSSSC यानी Uttarakhand Subordinate Service Selection Commission ने जिसे 'उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग’ भी कहा जाता है. इस परीक्षा में सीधे-सीधे पेपर लीक तक की बातें सामने आ रही हैं. इस मामले में अब तक 12 लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है और क़रीब 50 लाख रुपए नक़द बरामद किए जा चुके हैं. इन धाँधलियों के चलते अब उन 916 अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में लटक गया है जिन्होंने ये परीक्षा पास की थी.

दूसरी परीक्षा जो इन दिनों विवादों में है वो है Upper PCS Exam. इसका आयोजन Uttarakhand Public Service Commission यानी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग कराता है. इसी आयोग पर आरोप है कि बीएससी एग्रीकल्चर के 64 परीक्षार्थियों को आयोग ने मुख्य परीक्षा में शामिल तो किया लेकिन इसकी तैयारी के लिए उन्हें महज 20 दिन दिए गए हैं. ऐसे में इन परीक्षार्थियों की मांग है कि PCS mains की परीक्षा को postpone किया जाए. इस exam को postpone करने की माँग इसलिए भी की जा रही है क्योंकि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग अपना जो कलेंडर जारी करता है, उसमें भी 2022 में Mains Exam का कहीं कोई जिक्र नहीं किया गया था.

हाल में हुई इन दो परीक्षाओं के साथ ही इस कार्यक्रम में जानिए उन तमाम घोटालों के बारे में जो बीते दो दशक से राज्य के युवाओं के सपनों पर पानी फेरते रहे हैं.

#ukpsc #pcsmains #uksssc #governmentjobs

बारामासा को फ़ॉलो करें:

Facebook:   / baramasa.in  

Instagram:   / baramasa.in  

Twitter:   / baramasa_in  

Комментарии

Информация по комментариям в разработке