शब्द – निर्माण (Word Formation)_Anokhi Hindi Vyakaran-8 Ver 1_Chapter 6

Описание к видео शब्द – निर्माण (Word Formation)_Anokhi Hindi Vyakaran-8 Ver 1_Chapter 6

किसी भी भाषा को सीखने के लिए उसके व्याकरण का ज्ञान होना आवश्यक है। प्रायः व्याकरण को एक जटिल विषय माना जाता है। इसके नियमों और परिभाषाओं को याद रखना छात्रें को कठिन प्रतीत होता है। इसी जटिलता को दूर करने के उद्देश्य से अनोखी हिंदी व्याकरण की रचना की गई है। इसको बनाते समय नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत बनी राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा (NCF) 2022 के दिशा-निर्देशों और सिद्धांतों को भी अक्षरशः ध्यान में रखा गया है। इस शृंखला में आनंदपूर्वक अधिगम (Joyful Leaning) प्रक्रिया को अपनाकर नन्हे, सुकोमल बच्चों को व्याकरण सिखाने का प्रयास किया गया है। भाषा संबंधी खेल एवं गतिविधियों के माध्यम से व्याकरण की जटिल-से-जटिल अवधारणाओं को स्पष्ट करने कोशिश की गई है।
‘अनोखी हिंदी व्याकरण’ शृंखला के मुख्य बिंदु-
1- पठन-पूर्व गतिविधियाँ छात्रें को पाठ से जोड़ने या उसे समझने में सहायक।
2- आनंदपूर्वक अधिगम के अंतर्गत दैनिक जीवन से जुडे़ उदाहरणों द्वारा व्याकरण सीखने की प्रक्रिया को सरल बनाने का प्रयास।
3- छात्रें में चिंतन-मनन (Critical Thinking) की क्षमता के विकास के लिए पाठों के बीच-बीच में सोचकर बताइए शीर्षक के अंतर्गत प्रश्न।
4- पाठ के अंत में हम जान गए शीर्षक के अंतर्गत व्याकरणिक बिंदुओं के दोहराव हेतु आरेख (Flow Chart)।
5- रचनात्मक और 21वीं सदी के कौशलों के विकास हेतु खेलें खेल निराला के अंतर्गत कला समेकित (Art Integrated), अंतर्विषयक (inter-disciplmary), अनुभवात्मक (Experiential) और विषय संवर्धक (ैSubject Enrichment) एकल एवं सामूहिक क्रियाकलाप।
6- पुस्तक के बीच-बीच में रोचक गतिविधियाँ।
7- अब आपकी बारी के अंतर्गत व्याकरणिक बिंदुओं की पहचान और प्रयोग आधारित अभ्यास-सामग्री।
8- व्याकरणिक विषयों को जीवन मूल्यों से जोड़ने का प्रयास।

Комментарии

Информация по комментариям в разработке