नाख़ून पे काली लाइन - क्या ये है कैंसर का लक्षण ?- MBBS MD (MAMC) (स्किन )- हिंदी २०२०

Описание к видео नाख़ून पे काली लाइन - क्या ये है कैंसर का लक्षण ?- MBBS MD (MAMC) (स्किन )- हिंदी २०२०

क्या आपने अपने नाख़ूनो को ध्यान से देखा है ? कही आपने उसपे कोई काली लाइन या सफ़ेद ढाबे तो नहीं देखे। बहुत बार लोग नाख़ून पे काला निशान या लकीर आने पे परेशान हो जाते है की इसका क्या कारन है और उन्हें डर लगता है की कही उन्हें कैंसर (मेलेनोमा) तो नहीं। यह किसी भी नाख़ून जैसे ऊँगली के नाख़ून , पैर के नाख़ून या अंगूठे के नाख़ून पे पड़ सकती है।नाख़ून की काली लाइन हलकी या गहरी कैसी भी हो सकती है ।अमेरिकन अकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी के अनुसार अगर नाखून पर काला निशान या फिर काली लाइन दिखे तो फिर यह स्किन कैंसर का एक लक्षण हो सकता है। पर यह बात अमेरिका के लिए फिर भी ठीक है लेकिन इंडिया में नाख़ून पे काली लाइन होना बहुत आम बात है काली लाइन कैंसर का शक पैदा नहीं करती। यह विटामिन डेफिशियेंसी , प्रेगनेंसी , जेनेटिक , कुछ दवाइयों, फंगल इन्फेक्शन के कारन भी हो सकती है। इस वीडियो को देखके जाने की नाख़ून पे काली लाइन होने के क्या क्या कारण है। आप कैसे खुद नाख़ून को देखके समझ सकते है की कही यह कैंसर तोह नहीं। नाख़ून में सही समय पे और बिना बीओप्सी करें आप कैसे समझ सकते है की कैंसर है या नहीं। नाख़ून के लिए ून्यकोस्कोपी / डर्मोस्कोपी की जाँच के बारे में जाने और कैसे उससे आप कैंसर का खतरा है या नहीं समझ सकते है। कैसे समझे की आपको ब्लैक लाइन्स के लिए ट्रीटमेंट की ज़रूरत है या नहीं।
पाए डॉ शंकिला मित्तल, चर्मरोग विशेषज्ञ से एक्सपर्ट सलाह अपनी बीमारी के इलाज के बारे में।

Black lines on nail -in Hindi - 2020
यदि आपको यह वीडियो पसंद आये तो इससे लाइक, सब्सक्राइब और शेयर करें। यदि इस वीडियो के बाद आपको कोई सवाल है तो हमें लीखें।
[email protected]
drshankilamittal.com
Whatsapp: 9873031015
Clinic Address: 4c/2, लिबर्टी सिनेमा के सामने, लक्ष्मी विलास बैंक के ऊपर, न्यू रोहतक रोड, करोल बाग, नयी दिल्ली - 5
गूगल मैप्स पर आप हमें ढून्ढ सकते है: https://goo.gl/maps/x7Di9KaQf6M2
डिस्क्लेमर: इस चैनल पर दी सभी वीडियोस सिर्फ दर्शकों की सुविधा और जानकारी के लिए है। इस चैनल का उद्देशय बीमारी का इलाज करना या मेडिकल सलाह देना नहीं है। किसी भी मेडिकल/ हेल्थ संभंधित जानकारी/ जांच/ इलाज के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।

Комментарии

Информация по комментариям в разработке