पंच पहाड़ी राजगीर || jain mandir panch pahadi Rajgir || Nalanda || विपुलाचल पर्वत || tracking Rajgir

Описание к видео पंच पहाड़ी राजगीर || jain mandir panch pahadi Rajgir || Nalanda || विपुलाचल पर्वत || tracking Rajgir

पहला पहाड़ (विपुलाचल):-इस पहाड़ पर चढ़ने के लिए 550 सीढ़ियाँ बनी हुयी है । विपुलाचल पर भगवान महावीर का सर्वप्रथम उपदेश हुआ था । भगवान का प्रथम समवसरण स्थली पर एक विशाल प्रथम देशना स्मारक का निर्माण हुआ है । जो भव्य एवं काफी आकर्षक है । सबसे ऊपर भगवान महावीर की चतुर्मुखी स्लेटी रंग की विशाल पद्मासन प्रतिमा विराजित है । स्मारक के निचले हिस्से में चित्रकला प्रदर्शनी हैं । स्मारक के अतिरिक्त विपुलाचल पर 4 दिगम्बर मन्दिर भी है । रास्ते में एक टेकरी मिलती है जिसमे भगवान महावीर के चरण विराजमान है ।

नोट:- पर्वत तक जाने के लिए डोली एवं टाँगें की भी व्यवस्था है ।जिसका रेट कार्यालय से आप प्राप्त कर सकते है ।

सम्पर्क सूत्र :- श्री संजीत जैन “प्रबंधक पंचपहाड़ी” –09334770321,

मन्दिर ।
गर्म पानी के झरने :-पहले एवं पाँचवे पर्वत की तलहटी में धार्मिक महत्त्व के स्वास्थ्यवर्धक गर्म जल के प्राकृतिक झरने एवं कुण्ड ।

अन्य क्षेत्रों से इस क्षेत्र की दुरी :-

सड़क मार्ग:-यह सिद्ध क्षेत्र कुण्डलपुर से 15 कि०मी०, गया से `65कि०मी०, पावापुरी से 40 कि०मी०, गुणावां से 27कि०मी०,बिहारशरीफ से 24कि०मी०, पटना से 110 कि०मी० तथा मंदारगिर से इसकी दुरी 282 कि०मी० है।


रेल मार्ग:- राजगृह जैन धर्मधाला से राजगृह स्टेशन की दुरी 2 कि०मी०, पटना से राजगृह स्टेशन की दुरी 110 कि०मी० है ।

हवाई सेवा :-जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट ‘पटना’ 125 कि०मी०, तथा गया एयरपोर्ट ‘गया’ 90 कि०मी० की दुरी पर स्थित है ।



राजगीर पिछले कुछ वर्षों से जैन धर्म के अनुयायियों के लिए प्रमुख पवित्र स्थान है। यह पंच पहाड़ी के रूप में भी प्रसिद्ध है। इन मंदिरों से ही कई तपस्वी संतों ने गहन ध्यान और तपस्या के माध्यम से मोक्ष प्राप्त किया था। जैन धर्म के महावीर संस्थापक भी मंदिरों में कई बार आते थे। राजगीर पहाड़ी में और उसके आसपास कुल 26 मन्दिर हैं, जहां ट्रैकिंग द्वारा पहुंचा जा सकता है। रोमांच प्रेमियों के लिए रोमांचक होने के साथ-साथ इस जगह का धार्मिक महत्‍व भी है।



Disclaimer

Copyright Disclaimer under Section 107 of the copyright act 1976, allowance is made for fair use for purposes such as criticism, comment, news reporting, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing.

Комментарии

Информация по комментариям в разработке