राहु खाना नंबर 1 (Rahu in First House) - Lal Kitab (लाल किताब) 1941 – EP85 –Astrologer Vijay Goel

Описание к видео राहु खाना नंबर 1 (Rahu in First House) - Lal Kitab (लाल किताब) 1941 – EP85 –Astrologer Vijay Goel

लाल किताब 1941 की विवेचन शृंखला का ये मेरा पचयासीवां वीडियो है। इसमे मैंने “राहु खाना नंबर 1” (जब कुंडली के पहले घर मे राहु स्थित हो) के बारे मे विश्लेषण करने का प्रयास किया है।

पहला घर पूर्व दिशा का कारक है। पहले घर को लग्न भाव अथवा लग्न भी कहा जाता है। कुंडली का पहला घर हमें पिछले जन्मों में संचित किए गए अच्छे-बुरे कर्मों तथा वर्तमान जीवन में इन कर्मों के कारण मिलने वाले फलों के बारे में भी बताता है। यह घर व्यक्ति की सामाजिक प्राप्तियों तथा उसके व्यवसाय तथा जीवन में उसके अपने प्रयासों से मिलने वाली सफलताओं के बारे में भी बताता है। पहले घर से व्यक्ति के वैवाहिक जीवन, सुखों के भोग, बौद्धिक स्तर, मानसिक विकास, स्वभाव की कोमलता अथवा कठोरता तथा अन्य बहुत सारे विषयों के बारे में भी जानकारी प्राप्त होती है।

पहला घर मंगल और सूर्य से प्रभावित होता है, यह घर किसी सिंहासन की तरह होता है। पहले घर में बैठा ग्रह सभी ग्रहों का राजा माना जाता है। जातक अपनी योग्यता से बडा पद प्राप्त करेगा। उसे सरकार से भी अच्छे परिणाम मिलेंगे। इस घर में राहू उच्च के सूर्य के समान परिणाम देगा। लेकिन सूर्य जिस भाव में बैठा है उस भाव के फल प्रभावित होंगे। यदि मंगल, शनि और केतू कमजोर हैं तो राहू बुरे परिणाम देगा अन्यथा यह पहले भाव में अच्छे परिणाम देगा। यदि राहू नीच का हो तो जातक को कभी भी ससुराल वालों से बिजली के उपकरण या नीले कपडे नहीं लेने चाहिए, अन्यथा उसके पुत्र पर बुरा प्रभाव पडता है। राहू के दुष्परिणाम 42 साल की उम्र तक मिलते हैं।

ये विवेचना लाल किताब ज्योतिषियों के अलावा, भृगु नंदी नाड़ी ज्योतिषियों और वैदिक (पाराशर) ज्योतिषियों के लिए भी उपयोगी हो सकती है। वीडियो के बारें मे अपनी प्रतिक्रिया से अवगत अवश्य कराएं। लाल किताब 1941 का विस्तृत वॉल्यूम PDF फॉर्मेट मे प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप्प (+918003004666) पर संपर्क करें। http://www.vijaygoel.net/

#RahuInFirst House #LalKitab #LalKitabAstrology #Rahu #राहु #Rahu #LalKitabAstrologer #LalKitab1941 #LalKitabJyotish #VijayGoel #AstrologerVijayGoel #AstrologerVijay #VedicJyotish #VedicAstrology #NadiJyotish #NadiAstrology #Astrology #Astrologer #Jyotish #Jyotishi #RahuKhanaNo1 #राहुखानानंबर1 #लालकिताब #लालकिताब1941 #लालकिताबज्योतिष #लालकिताबज्योतिषी #वैदिकज्योतिष #वैदिकज्योतिषी #नाड़ीज्योतिष #नाड़ीज्योतिषी #KhanaNo1 #खानानंबर1 #First House #1thHouse #IstHouse #RahuFirst House #Rahu1thHouse

Комментарии

Информация по комментариям в разработке