इस मंदिर को “नील पर्वत” तीर्थ के नाम से भी जाना जाता है | Chandi Devi Mandir | Uttarakhand

Описание к видео इस मंदिर को “नील पर्वत” तीर्थ के नाम से भी जाना जाता है | Chandi Devi Mandir | Uttarakhand

“ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं सर्वपूज्ये देवी मंगलचण्डिके ऐं क्रौं फट् स्वाहा”... भक्तों इस मंत्र को सिर्फ एक बार ही पूरे ह्रदय से बोलने में जितनी शक्ति की अनुभूति होती है... उतनी ही शान्ति एवं शक्ति की अनुभूति इस मंत्र से प्रसन्न हो अपनी कृपादृष्टि बरसाने वाली देवी चंडी के दर्शनों से होती है...आदिशक्ति जगदम्बा के चंडिका स्वरुप को समर्पित यह मंत्र मनुष्य को एक ओर हर प्रकार के भयों, नकारात्मक उर्जाओं एवं कष्टों से मुक्ति दिलाता है, तो दूसरी ओर इन्ही माँ शक्ति के चंडी स्वरुप दर्शन से मनुष्य को विशिष्ट शान्ति, एवं प्रसन्नता का अनुभव होता है... माँ शक्ति के दिव्य स्वरुप इस संसार के कण कण में विराजमान हैं... किन्तु आज हम आपको दर्शन करवाने जा रहे हैं आदि काल से स्थित उस स्थान की जहाँ माँ शुम्भ निशुम्भ दैत्यों का संघार कर, जगत कल्याण के लिए स्वयं विराजमान हों गयीं...
हमारे कार्यक्रम से जुड़े आप सभी भक्तों का तिलक परिवार की ओर से हार्दिक अभिनन्दन... तो आइये आज हम दर्शन करते हैं मोक्ष्दायनी सप्तपुरियों में से एक हरिद्वार में स्थित “चंडी देवी मंदिर “ के...
सिद्धपीठ व शक्ति पीठ की भूमि कहे जाने वाले तथा उत्तराखंड राज्य की धर्मनगरी हरिद्वार में मां दुर्गा के अनेक मंदिर हैं। इनमें से एक माता चंडी को समर्पित चंडी देवी मंदिर हिमालय की दक्षिणी पर्वत श्रंखला की पहाड़ियों के पूर्वी शिखर पर स्थित नील पर्वत पर स्थित है | यह मंदिर एक प्राचीन सिद्धपीठ मंदिर है। जो कि हरिद्वार में स्थित तीन सिद्ध पीठो चंडी देवी मंदिर, मनसा देवी मंदिर, तथा मायादेवी मंदिर में से एक है... जहाँ से कोई भी भक्त खाली हाँथ नहीं जाता... इसके साथ ही चंडी देवी मंदिर हरिद्वार में स्थित पंच तीर्थों में से एक है। इस मंदिर को “नील पर्वत” तीर्थ के नाम से भी जाना जाता है |

Disclaimer- यहाँ मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहाँ यह बताना जरूरी है कि तिलक किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

#GoddessChandi #Haridwar #ShaktiPeeth

Комментарии

Информация по комментариям в разработке