जिंदगी ने मजाक कर बैठा #motivation #video #hindi
आसमा में मत ढूढ़ अपने सपनों को,
सपनों के लिए तो जमी जरूरी हैं,
सब कुछ मिल जाए अगर ज़िन्दगी में तो क्या मज़ा
ज़िंदगी जीने के लिए एक कमी भी जरूरी हैं।
कहना और पूछना तो बहुत है तुमसे ए ज़िंदगी,
बस बयां करने का तरीका और अलफ़ाज़ ढूंढ रहा हूँ I”
ज़िंदगी को गणित की तरह समझने में लगे हुए है,
इसकी शुरुआत और अंत ढूंढ़ ने में लगे हुए है,
हर किसी के नजरों में खुद को बेहतर बनाने में लगे हुए है,
ना जाने क्यों हम अपने आप को समाज के हिसाब से ढलने में लगे हुए है I”
हर समझौते में समझदार ही क्यों झुकता है,
कोई झांक के देखे एक बार की
वो अंदर से कितना टूटता है II”
ज़िंदगी बेहतर बनाने में ज़िंदगी को ही वक्त नहीं दे रहे है।
कल की परेशानी के चलते आज को जी नहीं पा रहे है I

ज़िंदगी के सही और गलत के बीच में क्या है,
और जो सही है वो सही क्यों नहीं लगता,
और जो गलत है वो सही क्यों लगता,
सही और गलत का फैसला आखिर कौन करता है II”
ज़िंदगी और अपनों के कुछ सवालों का हल करना है,
लेकिन अभी अभी पता चला की सब को एक न एक दिन मरना है।
किसी के सवालों का पता नहीं, लेकिन अब संभालना चाहता हूँ,
बिन रुके चलना चाहता हूँ I”
ज़िंदगी हर बेबसी पर मुस्कुराती है और कहती है की,
अगर आज खुद पर भरोसा करेगा, तो कल सब तुझ पर भरोसा करेंगे II
मैं कैसे बदल जाऊं,
खुद के साथ चलना चाहा पर नहीं चल सका,
अब वक्त मिला है तो मुझसे कहती है,
अब थोड़ा और वक्त निकाल ले ज़िन्दगी।
Zindagi Sad Shayari
ज़िन्दगी की जरूरतें समझिए,
वक्त कम है, फरमाइश लम्बी हैं,
झूठ-सच, जीत- हार की बातें छोड़िये,
दास्तान बहुत लम्बी है

जिंदगी में एक बात तो तय है,
कि तय कुछ भी नहीं है।
ना रास्ते ने साथ दिया,
ना मंजिल ने इंतजार किया,
मैं क्या लिखूं अपनी जिंदगी पर
मेरे साथ तो उम्मीदों ने भी मजाक किया।
इक टूटी-सी ज़िंदगी को समेटने की चाहत थी,
न खबर थी उन टुकड़ों को ही बिखेर बैठेंगे हम,
इस कदर जीना है मुझे की,
आने वाले कल की फिक्र ना हो,
बीत गया जो कल में,
उसका फिर कभी जिक्र ना हो।
लम्हों की एक किताब है जिंदगी,
सांसों और ख्यालों का हिसाब है जिंदगी,
कुछ जरूरते पूरी, कुछ ख्वाइशें अधूरी,
बस इन्हीं सवालों का जवाब है जिंदगी।

Life Zindagi Shayari
चलो ज़िन्दगी को जिंदादिली से जीने के लिए
एक छोटा सा उसूल बनाते हैं,
रोज़ कुछ अच्छा याद रखते हैं,
और कुछ बुरा भूल जाते हैं।
सपनों की मंजिल पास नहीं होती,
जिन्दगी हर पल उदास नहीं होती,
ख़ुदा पर यकीन रखना मेरे दोस्त,
कभी-कभी वो भी मिल जाता है
जिसकी आस नहीं होती।
बैठे-बैठे ज़िंदगी बर्बाद ना कीजिए,
ज़िंदगी मिलती है कुछ कर दिखाने के लिए,
रोके अगर आसमान हमारे रास्ते को,
तो तैयार हो जाओ आसमान झुकाने के लिए।
मेरी हर सांस में तू हैं,
मेरी हर ख़ुशी में तू हैं,
तेरे बिन जिन्दगी कुछ नहीं
क्योंकि मेरी पूरी जिन्दगी ही तू हैं।

ये ज़िन्दगी बहुत उदासी से भरी है,
दिल में अजीब सी हलचल मची है,
ये मेरा कूसूर है
या ज़िन्दगी इम्तेहान ले रही है।
खुशी में भी आँख आँसू बहाती रही,
जरा सी बात हमें देर तलक रुलाती रही,
कोई खो के मिल गया तो कोई मिल के खो गया,
ज़िन्दगी हम को बस ऐसे ही आज़माती रही।
अपनी जिंदगी में भी लिखे है कुछ ऐसे किस्से,
किसी ने अपना बना कर वक़्त गुजार लिया,
किसी ने वक़्त गुज़ारने के लिए अपना बना लिया।
Dard Zindagi Sad Shayari
चाहने से हर चीज़ अपनी नहीं होती,
हर मुस्कुराहट ख़ुशी नहीं होती ,
अरमान तो बहोत होते हैं मगर,
कभी वक़्त तो कभी
किस्मत अच्छी नहीं होती।
कई जीत बाकी हैं कई हार बाकी हैं,
अभी तो जिंदगी का सार बाकी है,
यहाँ से चले हैं नई मंजिल के लिए,
ये एक पन्ना था अभी तो किताब बाकी है।

सुख भी बहुत है और परेशानिया भी बहुत है,
जिन्दगी में लाभ है तो हानिया भी बहुत है,
क्या हुआ जो प्रभु ने थोड़े गम दे दिए,
उसकी हम पर महेरबानिया भी बहुत है।
एक अजीब सी दौड़ है ये जिंदगी,
अगर जीत जाओ तो अपने पीछे छूट जाते हैं,
और अगर हार जाओ तो अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं।
हसरतें कुछ और है,
वक्त की इल्तिजा कुछ और है,
कौन जी सका है जिंदगी अपने मुताबिक,
दिल चाहता कुछ और है,
होता कुछ और है।
जिन्दगी में सारा झगड़ा ही ख्वाहिशों का हैं,
ना तो किसी को गम चाहिए
और ना ही किसी को कम चाहिए।
हँसकर जीना ही दस्तूर है ज़िंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है ज़िंदगी का,
बीते हुए पल कभी लौट कर नहीं आते,
यही सबसे बड़ा कसूर है ज़िंदगी का।

ज़िन्दगी जीने का मकसद, खास होना चाहिए,
और अपने आप पे, विश्वास होना चाहिए,
जीवन में खुशियाँ की कमी नहीं दोस्तों,
बस खुशियों को मनाने का अंदाज़ होना चाहिए।
Akelepan Zindagi Dard Bhari Shayari
मिलो किसी से ऐसे कि ज़िन्दगी भर की पहचान बन जाए,
पड़े कदम जमीं पर ऐसे कि
लोगों के दिल पर निशान बन जाए,
जीने को तो ज़िन्दगी यहां हर कोई जी लेता है,
लेकिन जीयो ज़िन्दगी ऐसे कि
औरों के लब की मुस्कान बन जाए।
बड़े ही अजीब हैं ये ज़िन्दगी के रास्ते,
अनजाने मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं,
मिलने की खुशी दें या न दें,
मगर बिछड़ने का गम ज़रूर दे जाते हैं।
ज़िन्दगी तस्वीर भी है और तक़दीर भी,
फर्क तो सिर्फ रंगों का है,
मनचाहे रंगों से बने तो तस्वीर, और
अनजाने रंगों से बने तो तक़दीर।

उजड़ी हुई दुनिया को तू आबाद न कर,
बीते हुए लम्हों को तू याद न कर,
एक कैद परिंदे ने ये कहा हम से,
मैं भुल चुका हूँ उड़ना,
मुझे आजाद न कर।
कभी ये फिक्र,
कभी वो मुसीबत,
जिंदगी क्या यूं ही गुजरने वाली है।
जिंदगी में जीत और हार हमारी सोच बनाती है,
जो मान लेता है, वह हार जाता है,
जब ठान लेता है, वह जीत जाता है।
Информация по комментариям в разработке