शत्रुहंता योग | किसी भी जन्म कुंडली में बनने वाला एक शुभ योग. ShatruHanta Yoga.

Описание к видео शत्रुहंता योग | किसी भी जन्म कुंडली में बनने वाला एक शुभ योग. ShatruHanta Yoga.

शत्रुहंता योग:- किसी भी कुंडली के छठे भाव एस शत्रुओं यानी दुश्मनों को देखा जाता है,जब भी छठे और नवें भाव के स्वामियों का संबंध बनेगा तब शत्रुहंता योग का निर्माण होगा और वो व्यक्ति अपने विरोधियों को पूरी तरह से परास्त करने में सफल होगा
ऐसे ही ये योग भगवान श्री कृष्ण को जन्म कुंडली में भी बना था
श्री कृष्ण की कुण्डली बताती है कि इनका जन्म भाद्र मास कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में महानिशीथ काल में वृषभ लगन में हुआ था। उस समय बृषभ लग्न की कुंडली में लग्न में चन्द्र और केतु, चतुर्थ भाव में सूर्य, पंचम भाव में बुध एवं छठे भाव में शुक्र और शनि बैठे हैं।
जिस वजह से श्री कृष्ण ने अपने प्रबल विरोधियों कंस, चाणूर, जरासंध, शिशुपाल, अघासुर,बकासुर, वत्सासुर, पूतना, का बलपूर्वक दमन किया था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जन्मकुंडली में भी मंगल और चंद्रमा की युति लग्न यानी पहले भाव में बन रही है जिस वजह से उनके विरोधी उनके आगे टिक नहीं पाते, पहले गुजरात विधानसभा में तीन से चार बार नेता प्रतिपक्ष और देश के प्रधान मंत्री के पद पर पिछले दो कार्यकाल से बने हुए हैं,इसी योग के प्रभाव से आज उनको चुनौती देने वाला कोई नेता भारत की संसद में नजर नहीं आता।।
Astrologer Abhishek Saraswat 🙏



ShatruHanta Yoga
जन्म कुंडली कैसे देखें
अपने विरोधियों को कैसे चुनौती दे सकते हैं


#motivationalstory #webstory #hindistories
#shorts, #shortvideo,

Комментарии

Информация по комментариям в разработке