कोठारा जैन तीर्थ (कच्छ) || Jain panch Tirth in Kutch

Описание к видео कोठारा जैन तीर्थ (कच्छ) || Jain panch Tirth in Kutch

➤ #KotharaTirth #JainPanchTirthinKutch कोठारा जैन तीर्थ (कच्छ)

भुज से 80 किलोमीटर और गुजरात में ठंड जहां सबसे अधिक पड़ती है वह नलिया गांव से 23 किलोमीटर की दूरी पर नायरा नदी के किनारे कोठारा नामक गांव है। इस गांव के मध्य में 12 भव्य शिखरों से सुसज्जित एक मनोहर जिनालय है।

इस जिनालय का निर्माण आज से 159 साल पहले कच्छी दशा ओसवाल जैन ज्ञाती के तीन श्रेष्ठीवर्यों ने करवाया था। इनके नाम है श्री वेलजी मालू, श्री शिवजी नेणशी और श्री केशवजी नायक। यह तीनों बहुत ही अच्छे मित्र थे। मुंबई में एवं दरिया पार विदेशों में उनका बड़ा कारोबार चल रहा था। लेकिन एक जमाने में यह लोग नसीब आजमाने के लिए कच्छ से मुंबई गए थे।

कोठारा गांव में इन तीन महापुरुषों ने विक्रम संवत 1914, सन 1857 में श्री शांतिनाथ भगवान के मेरुप्रभ जिनालय का निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया।

यह देरासर 78 फुट लंबा, 69 फुट चौड़ा और 74 फुट ऊंचा कच्छ जिले का सबसे ऊंचा शिखरबंध जिनालय है।

इस जैन मंदिर को साभराय के सलाट नत्थू की देखरेख में कच्छ के 400 कारीगरों के अथक परिश्रम से 4 साल में बनाया गया था, और इसके निर्माण कार्य में 16 लाख कच्छी कोरी मतलब 4,57,143 रुपयों का खर्च हुआ था। आज के हिसाब से अगर देखें तो अंदाजीत 6 करोड़ से अधिक रुपए के खर्च से इस मंदिर का निर्माण हुआ है।

इस भव्य जिनालय की प्रतिष्ठा संवत 1918 महा सुदी तेरस बुधवार दिनांक 13 फरवरी 1862 के शुभ दिन परम पूज्य अचलगच्छाधिपती आचार्य भगवंत श्री रत्नसागर सुरीश्वरजी महाराज साहब की पावन निश्रा में हुई थी।

मुख्य जिनालय के बाजू में एक सुंदर देरासर है जोकि 425 साल प्राचीन है और उसमें भगवान शांतिनाथ की प्रतिमा जी संप्रति महाराजा के समय कि लगभग 12 सौ वर्ष प्राचीन है।

श्री कोठारा तीर्थ में यात्रियों की सुविधा के लिए जैन भोजनशाला एवं अतिथिगृह की कायमी व्यवस्था है। यहां साधु साध्वी जी भगवंतो के लिए उपाश्रय तथा पाठशाला एवं ज्ञानशाला की भी सुविधा है।

इस वीडियो में आप इस भव्य जिनालय के दर्शन करेंगे।
➤ श्री कोठारा तीर्थ
➤ जैन भोजनशाला एवं अतिथिगृह
➤ श्री वेलजी मालू
➤ श्री शिवजी नेणशी
➤ श्री केशवजी नायक
➤ जिनालय की प्रतिष्ठा
➤ शिखरबंध जिनालय
➤ Jain panch Tirth in Kutch
➤ Artistic Jain Temple
➤ Kothara village
➤ Shri Kothara Tirth
➤ Gujarat Tourism
➤ Gujarat tourism, kutch
➤ Kutch tourism
➤ Kothara Tirth, Kothara - Dharamshalas in Kutch
➤ Kothara Sri Shanthinath Jain Derasar Pedhi
➤ Jain Temple India Gujarat
➤ Jain Tirth located at Kothara of Abdasa Taluka of Kutch, Gujarat
➤ KOTHARA JAIN DERASAR

Website ➤https://www.jainstory9.com
Follow us on Instagram:➤   / ​  
Like Us On Facebook:➤   / valabhipur  

Комментарии

Информация по комментариям в разработке