DUSU Election Results 2019 Live, ABVP Leads 4 Seats Delhi University, NSUI, AISA India News LIVE

Описание к видео DUSU Election Results 2019 Live, ABVP Leads 4 Seats Delhi University, NSUI, AISA India News LIVE

DUSU Results 2019, Delhi University Student Union Election Results LIVE, DUSU Results 2019 Rounds 18 Counting Done: दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव 2019 की मतगणना शुरू हो गई है. 15 राउंड काउंटिंग के बाद आए रुझानों में भारतीय जनता पार्टी की यूथ विंग एबीवीपी चारों सीटों पर आगे चल रही है तो कांग्रेस की एनएसयूआई लगातार टक्कर दे रही है.

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और जॉइंट सेक्रेटरी के पदों पर चुनाव कराया गया. कुल 16 उम्मीदवार मैदान में उतरे जिनमें 4 महिला उम्मीदवार भी चुनावी रण में हैं. छात्र संघ चुनाव में मुख्य टक्कर नरेंद्र मोदी की भाजपा के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और राहुल गांधी की कांग्रेस के छात्र संगठन भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) के बीच है.

एबीवीपी ने डूसू अध्यक्ष पद के लिए अक्षित दहिया, उपाध्यक्ष पद के लिए प्रदीप तंवर, महासचिव पद के लिए योगित राठी और संयुक्त सचिव पद के लिए शिवांगी खेरवाल को मैदान में उतारा है. वहीं एनएसयूआई ने प्रेजीडेंट पद के लिए चेतना त्यागी, वाइस प्रेजीडेंट पद के लिए अंकित भारती, सेक्रेटरी पद के लिए आशीष लांबा और जॉइंट सेक्रेटरी पद के लिए अभिषेक चपराना को अपना उम्मीदवार बनाया है.

गुरुवार कड़ी सुरक्षा में छात्रों ने दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के लिए वोट किया. यूनिवर्सिटी के मॉर्निंग शिफ्ट के कॉलेजों में सुबह से 8. 30 से 1 बजे तक तो इवनिंग शिफ्ट कॉलेजों में दोपहर 3 बजे से शाम 7.30 बजे तक मतदान हुआ. दिल्ली यूनिवर्सिटी में मतदान के लिए छात्रों के पास कॉलेज का आईडी कार्ड या फिर एडमिशन स्लिप होना जरूरी थी. इसके अलावा मतदान के लिए छात्रों के पास पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर आईडी कार्ड का होना भी अनिवार्य था.

DUSU Results 2019, DUSU Results 2019 LIVE, DUSU Results 2019 LIVE Updates, Delhi University Student Union, Delhi University Election Results, AVBP Lead All 4 Seat, DUSU 2019, AVBP, NSUI, Delhi University Student Union, Akshit Dahiya, Chetna Tyagi, Pradeep Tanwar, Ankit Bharti, Yogit Rathee, Ashish Lamba, Shivangi Kherwal, AISF

Комментарии

Информация по комментариям в разработке