@agrochemicals1998
नमस्कार सभी किसान साथियों आज हम आए हैं धान के खेत में
और धान की फसल में कॉपर का इस्तेमाल करके हल्दी गांठ का
समाधान कैसे करें इस पर चर्चा करेंगे किसान साथियों वीडियो में
आगे बढ़ने से पहले वीडियो को लाइक और चैनल को सब्सक्राइब
जरूर करें किसान साथियो हल्दी गाँठ को फाल्स समट के नाम से
जानते हैं यह एक फंगल बीमारी है यह बीमारी आमतौर पर PR
126 PR 122 और हाइब्रिड वैरायटी में ज्यादा देखने को मिलती
है लेकिन कई बार इसका प्रकोप ज्यादा होने पर हल्दी गांठ की
समस्या PR 114 और अन्य वैरायटी में भी देखने को मिल सकती
है , इस बीमारी के लक्षण हमें जब धान के दाने पकने को तैयार
होते हैं , तब दिखाई देते हैं , इस समय दाने में पीले रंग का पाउडर
दिखाई देता है जो कि बाद में काले रंग में बदल जायेगा , सबसे
पहले हम इसके disease cycle के बारे में बात करेंगे , पिछले
साल की फसल में जहां पर हल्दी गांठ की समस्या दिखाई देती हैं
उस खेत में सर्दी के समय मिट्टी में फंगल स्पोर्स रह जाएंगे और
अगले साल धान की फसल के बढ़वार के समय पत्तों के ऊपर
पाएँ जाते हैं , जो फंगल स्पोर्स आप अभी देख रहे हैं वो बाली
निकलने के बाद जब दाने flowering के लिए खुलते हैं , तब ये
स्पोर्स दानों में एंटर कर जाएंगे और दानों को इंफेक्ट् कर देंगे ,
यह पूरी बाली को इंफेक्ट्न नहीं करते हैं बल्कि कुछ ही दानों को
खराब करते हैं , इसके बाद इनमें पीले रंग का चिपचिपा
powder बनेगा , शुरु मे दाना हरा और बाद में powder बनने
के बाद दाना फट जाता हैं
बाद मे दाने काले रंग में बदल जाएंगे , इस तरह से हल्दी गाँठ के
कारण फसल में कम पैदावार और दानों की क्वालिटी खराब हो
जाती है , हल्दी गाँठ की समस्या खेत में कई कारणों से पैदा होती
है खेत में हमें nitrogen यानी urea का ज्यादा इस्तेमाल नही
करना चाहिए , पिछले साल जिन खेतों में हल्दी गाँठ की समस्या
देखने को मिली थी उस खेत का जो waste material है उसको
पूरी तरह से नस्ट कर देना चाहिए और खेत में नमी की मात्रा को
कम रख कर हम रोग आने से रोक सकते हैं , इस रोग के आने से
पहले ही किसान साथी उचित कार्यवाही करें
अब हम केमिकल स्प्रे द्वारा हल्दी गांठ की समस्या का समाधान
कैसे करना चाहिए इस पर चर्चा करेंगे, इस समस्या के समाधान के
लिए किसान साथी ज्यादातर कॉपर आधारित स्प्रे का इस्तेमाल
करते हैं ब्लू कॉपर, Blitox, brand name जिनमे copper
oxychloride टेक्निकल मौजूद हैं , इसका प्रयोग हमें धान की
फसल जब पूरी तरह से गोभ में आ जाती हैं तब इसका इस्तेमाल
करना है, copper oxychloride का use 2.5 gm प्रति लीटर
पानी या 500gm प्रति एकड़ के अनुसार कर सकते हैं जो की
तमिल नाडु agriculture university द्वारा recomended है
ध्यान रखें कि copper oxychloride based केमिकल का
प्रयोग हमें केवल गोभ की अवस्था में दाने निकलने से पहले ही स्प्रे
करना है, अगर इसका इस्तेमाल हम बाली निकलने के बाद करेंगे
तो दाने काले पड़ने का खतरा रहता हैं, इसलिए कॉपर
ऑक्सिक्लोराइड का प्रयोग गोभ की अवस्था में अकेले ही स्प्रे
करना चाहिए ,इसके अलावा इसका इस्तेमाल किसी अन्य
केमिकल के साथ नही करना चाहिए , कॉपर ऑक्सिक्लोराइड
अन्य केमिकल के साथ reaction करता है जिससे कि केमिकल
फट जाता है आज के समय में कुछ copper based टेक्निकल
मार्केट में आ गये हैं जिनका इस्तेमाल कर हम हल्दी गाँठ के लिए
कर सकते है पंजाब agriculture university ने दो दवाओं का
recomendation किया है जिनका नाम गैलिलीयो वे 18.76%
जिसमें picoxystrobin और propiconazole जिसकी मात्रा
400 ml प्रति एकड़ है और 500 gm kocide 46 डी एफ
जिसमे कॉपर hydroxide है इन दोनों का use booting
stage यानी कि गोभ की अवस्था में ही recommanded है,
इनके अतिरिक्त परोपिकोनाजोल 1 ml per लीटर पानी
हेगजाकोनाजोल 1 ml per लीटर पानी और कलोरोथैलोनिल 2
gm प्रति लीटर पानी इत्यादि का प्रयोग भी कर सकते है किसान
साथियों अगर हमें धान में हल्दी गांठ की समस्या का समाधान
पूर्ण रूप से करना है तो हमें स्प्रे गोभ की अवस्था में करना चाहिए
बाली की अवस्था में स्प्रे करने पर हमें इस बीमारी का कंट्रोल पूरी
तरह नहीं मिल पाएगा , इस तरह किसान साथी हम धान की
फसल में हल्दी गांठ की समस्या का पूरी तरह से कंट्रोल कर सकते हैं,
किसान साथियों इस तरह की जानकारी लगातार प्राप्त करने के लिए सभी चैनल को लाइक और सब्सक्राइब जरूर करें
धान में हल्दी गांठ की पहचान कैसे करें
,गांठ की समस्या का समाधान,
धान में हल्दी गांठ होने पर क्या करें
,धान में हल्दी गांठ होने पर कौन सा स्प्रे करें
,हल्दी की गांठ पास में रखने से क्या होता है,
धान में हल्दी रोग,
धान में कंडवा रोग होने पर क्या करें,
,धान में पीलापन होने पर कौन सा स्प्रे करें,
धान में पीली गांठ का spray,
धान में कंडवा रोग होने पर कौन सा स्प्रे करें,
धान की बालियां पीले होने पर क्या करें
धन्यवाद
🙏🙏🙏🙏🙏
Please subscribe the channel
Thanks for watching
🙏🙏🙏🙏🙏
#paddy
#farming
#crop
#cropprotection
#farmer
#Haldi rog
#fungicide
#dhan
#viral
Информация по комментариям в разработке