शादी की तैयारी कैसे करें | Shadi Taiyari Or Wedding Preparation Tips In Hindi

Описание к видео शादी की तैयारी कैसे करें | Shadi Taiyari Or Wedding Preparation Tips In Hindi

शादी की तैयारी कैसे करें | Shadi Taiyari Or Wedding Preparation Tips In Hindi: Shadi Taiyari Or Wedding Preparation Tips In Hindi शादी की तैयारी कैसे करें ? यह एक बहुत बड़ा चिंता का विषय हैं और इसकी चिंता वही समझ सकता हैं जिसके घर में आज से एक महीने बाद शादी हो लेकिन ऐसी चिंताओं का समाधान ही तो आज कल इंटरनेट पर मिलने लगा हैं इसलिए आज इस आर्टिकल में जरिये हम आपको बताते हैं कि शादी की तैयारी कैसे करें ?
शादी का बजट तैयार करें :
आज के समय में शादी एक सबसे बड़ा खर्चा मानी जाती हैं इसलिए सबसे पहले शादी का एक रफ बजट जरुर तैयार करे | किस चीज में कितना खर्च करना चाहते हैं इसका एक मोटा सा हिसाब नोट करके रखे | खासतौर पर तीन अहम् बजट

शादी की पार्टी का खर्च
गहने एवम कपड़ो का खर्च
देने वाले गिफ्ट्स का खर्च
शादी का टाइप तय करें (Shadi Time):
आप किस रीती रिवाज से शादी करेंगे | अपनी कास्ट के हिसाब से शादी की रित का पता करें और उसके हिसाब से शादी के सभी फंक्शन कितने दिनों में होने हैं | यह तय करें |उदाहरण के लिए शादी या तो दो दिनों का फंक्शन होती हैं या पांच दिनों का | यह तय करना आपके उपर निर्भर करता हैं इसलिए सबसे पहले आपको दिनों का चुनाव करना चाहिए |
शादी की तैयारी कैसे करें | Shadi Taiyari Or Wedding Preparation Tips In Hindi
दी की तारीख तय करे (Shaadi Date):
अगर आपके घर में शादी मुहूर्त के हिसाब से होती हैं तो सबसे पहले अपने पंडित को बुलाकर शादी की तारीख तय करें |
अगर आप मुहूर्त में विश्वास नहीं करते हैं तो अपनी सौहालियत के मुताबिक तारीख तय करें |
वेन्यु / शादी हॉल / गार्डन तय करें (Shadi Venue):
शादी की तारीख तय होते ही कितने दिन का फंक्शन होना हैं, उस हिसाब से जल्द से जल्द एक अच्छा वेन्यु / शादी हॉल / गार्डन तय करें | इसमें देरी ना करें वरना मन मुताबिक जगह ना मिलने से शादी की हर तैयारी फीकी सी लगती हैं |

गेस्ट / मेहमान की लिस्ट बनाये (Guest List):
मेहमानों की लिस्ट बनाये और शहर के बाहर से आने वाले मेहमानों को सबसे पहले फोन से सूचित करे | और उन्हें अपने टिकट बुक करने के लिए कहे | साथ ही उनसे उनके आने एवं जाने की तारीख और समय भी पुछले | यह पूछने में शर्म महसूस न करे क्यूंकि यह आपके मेहमानों की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण हैं | उसके हिसाब से उनके रुकने की उचित व्यवस्था करें क्यूंकि शादी के दिनों में आसानी से होटल या धर्मशाला नहीं मिलती | इसलिए इसकी बुकिंग शादी के लगभग दो महीने पहले से ही कर दे |

ट्रेन/ बस / एयर बुकिंग अथवा अन्य साधन बुकिंग :
अगर आपको बारात लेकर जाना हैं तो ट्रेन / बस/ एयर टिकट बुकिंग करवाये शादी के समय में बहुत भीड़ होने कारण कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हैं |इसके अलावा अगर आपको बस, कार आदि से जाना हैं तो उसकी बुकिंग भी टाइम पर करें |
शादी की तैयारी कैसे करें | Shadi Taiyari Or Wedding Preparation Tips In Hindi
शॉपिंग की तैयारी (Shopping Preparation)
सबसे पहले लिस्ट बनाये जिसमे

मेहमानों को देने वाले गिफ्ट की लिस्ट बनाये और उसके हिसाब से उन्हें लेना शुरू करें |
स्वयं के कपड़ो की लिस्ट बनाये | कब क्या पहनना हैं और कितने ड्रेस आपको चाहिए क्यूंकि कपड़ो को सिलवाना हैं तो उसमे काफी टाइम लग सकता हैं इसलिए यह सब पहले से ही सोचे लगभग 1 से दो महीने पहले | अपने बजट के मुताबिक इसका चुनाव करें इससे फिजूल खर्च नहीं होगा |
शादी पार्टी मेन्यु (Shadi Party Menu):
‘यह भी एक महत्वपूर्ण कार्य हैं जिसमे आपको सबसे पहले यह तय करना होगा कि आपको कितने दिनों के लिये खाना बनवाना हैं और उसमे कितने टाइम का भोजन एवम नाश्ता देना हैं | उसके हिसाब से ही मेन्यु लिस्ट तैयार करें |साथ ही मौसम का भी ध्यान रखे | गर्मी के मौसम का मेन्यु एवम ठंड के मौसम के मेन्यु में बहुत अंतर होता हैं उसे ध्यान में रखकर ही लिस्ट बनाये |

विशेष नोट : भोजन उचित मात्रा में बनवाये | अगर फिर भी मात्रा अधिक हैं तो उसे फेंके नहीं, पहले से ही भोजन ले जाने वाली संस्था से कांटेक्ट बनाकर रखे | आपके इस कार्य से भोजन व्यर्थ न होकर जरुरतमंदों के पास पहुंचेगा |

शॉपिंग की तैयारी (Shopping Preparation)
सबसे पहले लिस्ट बनाये जिसमे

मेहमानों को देने वाले गिफ्ट की लिस्ट बनाये और उसके हिसाब से उन्हें लेना शुरू करें |
स्वयं के कपड़ो की लिस्ट बनाये | कब क्या पहनना हैं और कितने ड्रेस आपको चाहिए क्यूंकि कपड़ो को सिलवाना हैं तो उसमे काफी टाइम लग सकता हैं इसलिए यह सब पहले से ही सोचे लगभग 1 से दो महीने पहले | अपने बजट के मुताबिक इसका चुनाव करें इससे फिजूल खर्च नहीं होगा |
शादी पार्टी मेन्यु (Shadi Party Menu):
‘यह भी एक महत्वपूर्ण कार्य हैं जिसमे आपको सबसे पहले यह तय करना होगा कि आपको कितने दिनों के लिये खाना बनवाना हैं और उसमे कितने टाइम का भोजन एवम नाश्ता देना हैं | उसके हिसाब से ही मेन्यु लिस्ट तैयार करें |साथ ही मौसम का भी ध्यान रखे | गर्मी के मौसम का मेन्यु एवम ठंड के मौसम के मेन्यु में बहुत अंतर होता हैं उसे ध्यान में रखकर ही लिस्ट बनाये |

विशेष नोट : भोजन उचित मात्रा में बनवाये | अगर फिर भी मात्रा अधिक हैं तो उसे फेंके नहीं, पहले से ही भोजन ले जाने वाली संस्था से कांटेक्ट बनाकर रखे | आपके इस कार्य से भोजन व्यर्थ न होकर जरुरतमंदों के पास पहुंचेगा |

शादी की तैयारी कैसे करें | Shadi Taiyari Or Wedding Preparation Tips In Hindi
#absoluteabhi #howtoarrangeyourwedding #howToPlanYourWeddingOnABudget #HowToPlanTheWeddingCeremony
#howToArrangeYourWedding2022 #WeddingArrangementBudget #weddingbudgettips #weddingblog #weddingdress

Комментарии

Информация по комментариям в разработке