Visit Uttarkashi | Yamunotri | जहाँ हर घर में है होमस्टे की संभावना SARNAUL VILLAGE। Uttarakhand

Описание к видео Visit Uttarkashi | Yamunotri | जहाँ हर घर में है होमस्टे की संभावना SARNAUL VILLAGE। Uttarakhand

#Uttarkashi #Yamunotri #Uttarakhand


Uttarkashi की Series की इस video में कहानी SARNAUL Village की, जहाँ हर घर में है home stay होमस्टे की संभावना है,
SARNAUL VILLAGE सरनौल गाँव Uttarkashi जिले के बड़कोट तहसील से 40 किमी और देहरादून से 176 किमी की दूरी पर स्थित हिमालय की तलहटी में बसा एक सुंदर गाँव है।रवाईं लोक संस्कृति, परंपराएं,रहन सहन और खान पान यहाँ अपने मूल रूप में है।

सरनौल गाँव ठकराल पट्टी का एक प्रसिद्ध गाँव है।जहाँ पर रेणुका माता का प्रसिद्ध मंदिर है।बड़कोट से सरनौल गांव की दूरी 40 किमी है और समुद्र तल से ऊँचाई 2200 मीटर है।सर्दियों में यहाँ बर्फ की सफेद चादर से ढक जाता है।

सरनौल गाँव से सरुताल का प्रसिद्ब ट्रैक शुरू होता है जो करीब 22 किमी की दूरी पर स्थित है।इस ट्रैक पर जाने के लिए जो प्रमुख पड़ाव है उनमें स्वर्ग की अनुभूति होती है।

पहला पड़ाव
सरनौल से सुतड़ी बुग्याल-5 km
दूसरा पड़ाव
सुतड़ी से पार्वतीपानी बुग्याल-5km
तीसरा पड़ाव
पार्वतीपानी से फाचु कांडी बुग्याल-8 km
चौथा बुग्याल
फचु कांडी से सरुताल -4 km

सरनौल गाँव से जब सरुताल ट्रैक पर जाते है तो कई बुग्याल पड़ते है जिसमें है सुतड़ी, भुजताल ,चबडारी,कुड़का,चंद्रोडी-पर्वतीपनी, थिरचूंगा, चौरका,फचुकांडी ,बकरियाताल और फिर सरुताल है।असंख्य जड़ी बूटियों,हिमालय की अलौकिक छटा और तालों से भरे ये ट्रैक पर्यटकों की पहुँच से दूर है।

इसके अलावा सरनौल गाँव भोटिया कुत्तों के लिए भी प्रसिद्ध है।यहाँ अच्छी नस्ल से भोटिया कुत्ते मिलते है जिनकी कीमत 3 हजार से 7 हजार रुपये तक है।सरनौल गाँव गाय के शुद्ध घी के लिए भी जाना जाता है।

इस गाँव में पर्यटन की अपार संभावनाएं मौजूद है।गाँव के ऊपर देवदार,कैल,मोरू,खरसु,बांज और बुराँश का जंगल है।इस गाँव में सड़क,बिजली और संचार की सुविधाएं भी मौजूद है।ग्रामीण पर्यटन की दृष्टि से भरपूर इस गाँव में आपको स्वादिष्ट पहाड़ी भोजन मिलेगा।ग्रामीण अपने पुश्तैनी घरों में होम स्टे को शुरू कर रहे है।

सरनौल गाँव में प्रसिद्ब रेणुका देवी का मंदिर है जो इस ठकराल पट्टी के पांच गांवों की इष्ट देवी है।जून और अगस्त के महीने में मां रेणुका देवी की विशेष पूजा अर्चना की जाती है।सरनौल गाँव में सबसे खास पांडव नृत्य होता है।जनवरी और फरवरी के महीने में इसका आयोजन किया जाता है।

संपर्क
Name:जगमोहन राणा
Phone:9458108628
Name : बालकिशन
Phone :9548705945

if you like our work then support on

On patreon:

  / ruraltales  

[email protected]

facebook page:
  / ruraltales007  

instagram -@rural_tales

my no-7088148544

my camera: panasonic lumix G85
mic : rode go wireless

Комментарии

Информация по комментариям в разработке