#Hyderabadchaturmas2025 #chaturmaspravachan2025 #lalitprabhjipravachan2025 #lalitprabhjichaturmas2025
#Hyderabadchaturmas2025
#pravachan2025
#lalitprabhpravachan
#lalitprabhji
#chandraprabhjichaturmas2025
#shantipriyasagarjichaturmas2025
*राष्ट्रसंत श्री ललित प्रभ जी, राष्ट्रसंत श्री चन्द्र प्रभ जी और डॉ श्री शांतिप्रिय सागर जी महाराज के हैदराबाद चातुर्मास 2025 के प्रवेश समारोह का अद्भुत वीडियो। देख कर मन आनंद विभोर हो गया। आप भी देखें और सबको भेजें।*👆🙏👌
चातुर्मास में आयोजित शहर के सबसे बड़े एग्जिबिशन ग्राउंड में चल रहे विराट प्रवचन और सत्संग महाकुंभ पधारने के लिए आपको सादर अनुरोध और सपरिवार निमंत्रण।
जीने की कला पर 6 जुलाई से 27 अगस्त तक प्रतिदिन
समय सुबह 9 से 10.30 बजे तक
गुरुजनों का चातुर्मास स्थल एवं प्रवचन स्थल -
एग्जिबिशन ग्राउंड, नामपल्ली, हैदराबाद।
विशेष जिन राष्ट्रसंतों को अब तक विश्व के 57 करोड़ से अधिक श्रद्धालु टीवी और यूट्यूब चैनल पर सुन चुके हैं, उनके सामने बैठकर सुनने का सुनहरा अवसर।
आयोजक
लोक कल्याणकारी चातुर्मास समिति, त्रयनगर, हैदराबाद। संपर्क सूत्र-
98480 47744,
92461 55811,
79896 81558,
98478 79797
*आभार एवं धन्यवाद।*🙏
हैदराबाद, भाग्य नगर में बना देश का सबसे बड़ा इतिहास
राष्ट्रसंतों का हैदराबाद के एग्जिबिशन ग्राउंड में धूमधाम से हुआ चातुर्मास का विराट नगर प्रवेश
1 किलोमीटर लंबी सत्संग शोभा यात्रा देखकर शहरवासी हुए रोमांचित
जीवन को पॉजिटिव, पावरफुल और पीसफुल बनाएं-संत श्री ललितप्रभ जी
सोमवार को सुबह 1 घंटे में सीखें जीवन जीने की कला होगा विशेष प्रवचन। जरूर आना मौका मत चूकना
हैदराबाद 6 जुलाई। राष्ट्रसंत श्री ललितप्रभ जी, राष्ट्रगौरव श्री चंद्रप्रभ जी और डॉ. मुनि शांतिप्रिय जी का रविवार को हैदराबाद, भाग्य नगर के एग्जिबिशन ग्राउंड में चातुर्मास के पावन अवसर पर धूमधाम से विराट नगर प्रवेश हुआ। इस अवसर पर ललित कला तोरण पब्लिक गार्डन से एक किलोमीटर लंबी सत्संग शोभायात्रा का आयोजन हुआ जिसे देखकर हजारों शहर वासी रोमांचित हो गए। इस अवसर पर राष्ट्रसंतों का लोक कल्याणकारी चातुर्मास समिति त्रयनगर के सदस्यों, शहरवासियों एवं देश भर से आए श्रद्धालुओं द्वारा धूमधाम से स्वागत किया गया। इस अवसर पर गुरुजनों के अभिनंदन में निकाली गई भव्य सत्संग शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्ग से होती हुई एग्जिबिशन ग्राउंड पहुंची। इस दौरान जगह जगह पर गुरुजनों का स्वागत किया गया। शोभायात्रा में सतरंगी मंगल कलशों को धारण कर चल रही बहनों ने सबका मन मोहा। सैकड़ों विद्यार्थियों द्वारा जीने की कला से जुड़े
हुए स्लोगन और रंग बिरंगे झंडों को देख कर शहरवासी मंत्रमुग्ध हो गए। युवाओं ने 108 फीट लंबा जैन ध्वज सिर पर धारण किया, अनेक महिला मंडलों ने भगवान महावीर की माता द्वारा देखे गए 14 स्वप्न, रंग बिरंगी छतरियां, नृत्य मंडली, देशभर से आए विविध बेंडों की प्रस्तुतियां देखकर पूरा शहर आनंद, उमंग और आत्मविश्वास से भर गया। शोभायात्रा में गाजे बाजे, ढोल नगाड़े, डांडिया, झांकियां, 4 विंटेज कार, 108 बाइक, 108 कलश, 108 छतरियां, 108 प्ले कार्ड्स का नजारा देखकर हर कोई झूम उठा। युवाओं ने गुरुदेव के जयकारे लगा कर शोभायात्रा को गुंजायमान कर डाला।
एग्जिबिशन ग्राउंड के 40,000 फिट में बने हुए विशाल वाटरप्रूफ पंडाल में आयोजित मंगल प्रवेश दिव्य सत्संग समारोह में सर्वप्रथम तेलंगाना पुलिस महानिदेशक डॉ जितेंद्र जी, संघ संरक्षक विमल नाहर, अध्यक्ष मोतीलाल बलघट, वाइस चेयरमैन उमेश बागरेचा, अध्यक्ष प्रदीप सुराना, कार्य अध्यक्ष अमित मुनोत, स्वागत अध्यक्ष प्रवीण पांडया, प्रधान संयोजक नवरतन मल गुंदेचा, महामंत्री अशोक नाहर, कोषाध्यक्ष मानक चंद्र पोखरणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विमल चंद मूथा, उपाध्यक्ष कुशल कांकरिया, योगेश गांधी महावीर चोपड़ा निर्मल कोठारी मंत्री प्रवीण सुराणा चंद्र प्रकाश लोढ़ा, सह मंत्री रोमिल गोलेछा, महावीर बलगट द्वारा भगवान महावीर की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर नवकारसी के लाभार्थी मदनलाल बाफना परिवार का शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया। सेवा कार्य के लिए प्रशांत श्री श्रीमाल की भी अनुमोदन की गई।
कार्यक्रम में स्वागत गीत और गुरु भक्ति में भजन प्रस्तुत किया गया।
इस दौरान संत ललितप्रभ ने कहा कि हैदराबाद वालों ने भव्य चातुर्मास का प्रवेश कराकर पहले ही दिन हमारा दिल जीत लिया। हम इसके लिए चातुर्मास समिति और समस्त हैदराबाद के श्रद्धालुओं का अभिनंदन करते हैं धन्यवाद देते हैं। आज हैदराबाद के लिए दिवाली का अवसर है। संत श्री की प्रेरणा से जब हजारों लोगों ने एक साथ मोबाइल की टॉर्च ऑन की तो पूरा पंडाल प्रकाशित हो उठा। उन्होंने कहा कि हैदराबाद का शब्द हमें हिम्मत रखते दया करने रहम दिखाने बड़प्पन भरा जीवन जीने और दान करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि यह चातुर्मास न केवल हैदराबाद वरुण पूरे तेलंगाना के लिए वरदान बनेगा घर परिवार जीवन और व्यक्तित्व खुशियों से और प्रगति से भर जाएगा। आप 55 दिन तक अगर लगातार एग्जिबिशन ग्राउंड में सुबह 9:00 बजे आ गए तो आपके आने वाले 55 साल चार्ज हो जाएंगे। आपकी पूरी जिंदगी बदल जाएगी, ड्रेस और एड्रेस तो वही रहेगा पर आपकी जिंदगी का फेस अद्भुत लाजवाब बन जाएगा।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारी 1700 किलोमीटर की अहिंसा यात्रा शांतिपूर्ण और सफलता पूर्ण रही।
इस अवसर पर डीजीपी जितेंद्र जी ने ने कहा कि राष्ट्रसंतों के सत्संग और सानिध्य ने मेरे विचार, वचन और व्यवहार को शुद्ध किया है।
इस अवसर पर साध्वी श्री सुलोचना जी महाराज और साध्वी श्री कनक प्रभा जी महाराज आदि साध्वी मंडल ने सभा को आशीर्वाद दिया और कहा कि गुरूजन समाज में जो प्रेम, एकता और सामाजिक समरसता के
क्षेत्र में काम कर रहे हैं वह हम सब लोगों के लिए वरदान स्वरुप है।
Информация по комментариям в разработке