Mujh Par Ma Nirmal Kripa Kro | New Sahajyog bhajan | gumasta madam ke bhajan |

Описание к видео Mujh Par Ma Nirmal Kripa Kro | New Sahajyog bhajan | gumasta madam ke bhajan |

प्रस्तुति - कामिनी गुमास्ता
रचियता - कामिनी गुमास्ता Mo. 6261600696

भजन - मुझ पर मां निर्मल कृपा करो🌹
मुझ पर मां निर्मल कृपा करो
मैं दर पे तुम्हारे आया हूं ---2
मेरे कर्मों पर ना ध्यान धरो,
मैं कर्मों पर शरमाया हूं---मुझ पर…..

1- जो दर पे आपके आ जाता
वो असल खजाने पा जाता ----2
मैं भी खाली नहीं जाऊंगा,
बड़ी आस लेके मैं आया हूं। मुझ पर...

2- तुम सबको पार लगती हो ,
पालनहारी कहलाती हो -2
मेरा भी बेड़ा पार करो,
मैं तेरी शरण में आया हूं। मुझ पर...

3- तुमने सबको अपनाया है
सबको ही गले लगाया है-2
मुझको स्वीकार करोगी तुम,
सब अर्पण करने आया हूं। मुझ पर....

4- मन के अंधियारे मिटाती हो,
तुम ज्ञान की ज्योति जलाती हो -2
मेरा हाथ पकड़ उस पार करो,
मैं दर पे तुम्हारे आया हूं,

मेरे कर्मों पर ना ध्यान धरो,
मैं कर्मों पर पछताया हूं,
मुझ पर मां निर्मल कृपा करो,
मैं दर पे तुम्हारे आया हूं,
मैं तेरी शरण में आया हूं,
बड़ी आस लेकर में आया हूं,
मैं कर्मों पर पछताया हूं,
मैं दर पे तुम्हारे आया हूं।

Комментарии

Информация по комментариям в разработке