आर्यिका 105 श्री सुयोग्य नंदिनी माताजी ससंघ का महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर चौरंगी में चातुर्मास
पारस नाथ उपवन, बेलगछिया मंदिर से पहुंचीं माता जी
कोलकाता। आज शनिवार को महानगर के पारस नाथ उपवन, बेलगछिया मंदिर से विहार करके परम पूज्य गणिनी आर्यिका 105 श्री सौम्यनंदिनी माताजी की परम शिष्या गणिनी आर्यिका 105 श्री सुयोग्य नंदिनी माताजी एवं ससंघ श्री महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर (चौरंगी टेरेस, कोलकाता) पहुंचीं। सरलता-सहजता और सजगता -त्रिरत्नों से परिपूर्ण धर्मज्ञाता, अहिंसावादी, आध्यात्मिक, गुणज्ञाता आदि अनेक प्रतिभाओं की पुंज 105 श्री सुयोग्य नंदिनी प्रातः 5:15 वहां से चलीं और लगभग 7:30 बजे चौरंगी टेरेस पहुंचीं।
चातुर्मास हेतु भव्य मंगल प्रवेश जुलूस के रूप में हुआ। वे बेलगछिया मंदिर से होते हुए श्याम बाजार क्रॉसिंग, सेंट्रल एवेन्यू, मेट्रो सिनेमा, 42 टावर को क्रॉस करते चौरंगी मंदिर पहुचीं। इस मौके पर पूरे रास्ते भर लोग पैदल चलते हुए बीच-बीच में जगह-जगह 105 श्री सुयोग्य नंदिनी माताजी का पाद प्रक्षालन करते रहे। जयपुर से आए गायक संजय जैन पूरे रास्ते अपने सुमधुर भजनों की वर्षा करते रहे। इस मौके पर असमी बिहू नृत्य, नेपाली बैंड, कथाकली डांस, बंगाली ढाक बजे और भव्य रंगोलियां भी दिखीं। चौरंगी मंदिर पहुंचते ही समाज की बुजुर्ग महिलाओं ने स्वागत गीत गाया। समाज की बहुओं ने गुजराती, राजस्थानी परिवेश में सजकर आयी थीं। साथ में छोटे-छोटे बच्चों ने भी पुष्पांजलि दी और समाज के सभी लोगों ने गुरु मां का स्वागत किया।
मंदिर परिसर में पहुंचकर गुरु मां के सानिध्य में संत निवास का भी उद्घाटन किया गया। फिर उसके बाद गुरु मां ने मंदिर प्रांगण में अपना प्रवचन दिया। इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे और सभी ने गुरु मां का आशीर्वाद लिया।
इस मौके पर राजेंद्र गंगवाल जामुन, पवन मोदी, महेंद्र पाटनी, सुभाष सेठी, सनत जैन, राजू काला, संजय काला, धर्म जी मोदी, प्रवीण छाबड़ा, विकास छाबड़ा, अनीता गंगवाल, रिंकू काला, सपना पहाड़िया, विनोद ठोलया, संदीप गंगवाल के अलावा काफी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थीं।
स्पष्टता न्यूज से बात करते हुए
पवन मोदी ने कहा कि इस चातुर्मास में लोगों को काफी आनंद आयेगा। इसमें सभी लोगों का सहयोग रहा। सनत जैन ने कहा कि हम कोलकाता वासियों का सौभाग्य है कि यहां माताजी का चातुर्मास होगा। उन्होंने कहा कि इसमें महिलाओं, पुरुषों व बच्चों में काफी खुशी दिखी। उन्होंने कहा कि कल पदृोपुकुर में मंगल स्थापना के साथ चातुर्मास का प्रारंभ होगा।
सुभाष सेठी ने कहा कि यह केवल एक साध्वी का आगमन नहीं है, बल्कि आत्म चेतना का प्रकाश, संयम का संदेश व तपस्या का सजीव उदाहरण हैं। हम माताजी से अहिंसा, अपरिग्रह, सम्यक दृष्टि और सम्यक ज्ञान सीख सकते हैं।
महेंद्र पाटनी ने सबसे पहले स्पष्टता न्यूज की जैन धर्म के कार्यक्रमों के व्यापक कवरेज के लिए प्रशंसा की और कहा कि माताजी के आगमन से सभी प्रसन्न हैं और सभी को इनके प्रवचन से लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि माताजी के चार माह प्रवास से लोगों में आध्यात्मिक चेतना जगेगी।
विकास छाबड़ा ने कहा कि आज सुयोग्य नंदिनी के भव्य मंदिर प्रवेश से हम सभी अभिभूत हैं। उन्होंने उम्मीद जतायी कि सभी लोग माताजी के चातुर्मास के दौरान यहां आयेंगे। वैभव पांड्या ने चातुर्मास का महत्व बताया और कहा कि आज माताजी का पूरे चौरंगी समाज के लोगों ने स्वागत किया। वहां आयीं कुछ महिलाओं ने बताया कि हमने बहुत अच्छी तरह से माताजी का स्वागत किया।
चातुर्मास का आयोजन कोलकाता के चौरंगी में पहली बार हुआ है। उनके साथ आर्यिका श्री 105 श्रुतनंदिनी माताजी, क्षुल्लिका श्री 105 शुद्धनंदिनी माताजी और क्षुल्लिका श्री 105 शुभनंदिनी माताजी भी पधारी हैं।
उल्लेखनीय है कि इसका आयोजन चौरंगी परिवार एवं दक्षिण कोलकाता दिगम्बर जैन समाज ने किया था, पर इसमें दिगम्बर जैन समाज मुनि संघ व्यवस्था समिति, सकल दिगम्बर जैन समाज, कोलकाता एवं वृहत्तर कोलकाता का भी पूरा सहयोग रहा।
#spashtatanews #jainism #jain #mangalbihar#kolkata #jainmandir
स्पष्टता न्यूज के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें | Watch the latest Hindi
news Live on the Most Subscribed News Channel on YouTube.
#LatestNews #SpashtataNews #HindiNews
Spashtata News Channel:
स्पष्टता न्यूज भारत का बढ़ता हुआ न्यूज चैनल है । स्पष्टता न्यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। स्पष्टता न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए बने रहें ।
#hindinews #newsinhindi #hindisamachar #breakingnews #Spashtata News #samachar #news
About Channel:
Spashtata News is India's Growing Hindi News Channel. Spashtata News Channel Covers The Latest News, Breaking News, Politics, Entertainment News, Business News and Sports News. Stay tuned for all the News in Hindi
Subscribe to Spashtata News on YouTube
/ @spashtatanews-0208
Follow us on Facebook
https://www.facebook.com/profile.php?...
Follow us on Instagram
https://www.instagram.com/spashtata_n...
Join Spashtata News WhatsApp Channel
https://whatsapp.com/channel/0029Vb12...
Follow us on Twitter
https://x.com/Spashtata_news?t=K1YRwi...
Информация по комментариям в разработке