Sangat Ep.34 | Udayan Vajpeyi on Poetry, Criticism, Hindi Sphere & Ashok Vajpeyi | Anjum Sharma

Описание к видео Sangat Ep.34 | Udayan Vajpeyi on Poetry, Criticism, Hindi Sphere & Ashok Vajpeyi | Anjum Sharma

हिंदी साहित्य-संस्कृति-संसार के व्यक्तित्वों के वीडियो साक्षात्कार से जुड़ी सीरीज़ ‘संगत’ के 34वें एपिसोड में मिलिए कवि-कथाकार उदयन वाजपेयी से। 4 जनवरी 1960 को सागर, मध्य प्रदेश में जन्मे उदयन वाजपेयी भिन्न विधाओं में सक्रिय साहित्यिक व्यक्तित्व और विचारक के रूप में उपस्थिति रखते हैं। ‘कुछ वाक्य’, ‘पागल गणितज्ञ की कविताएँ’ और ‘केवल कुछ वाक्य’ उनके तीन काव्य-संग्रह हैं। उनकी कहानियों का संकलन ‘सुदेशना’, ‘दूर देश की गंध’ और ‘सातवाँ बटन’ शीर्षक से प्रकाशित है। ‘चरख़े पर बढ़त’, ‘जनगढ़ क़लम’ और ‘पतझर के पाँव की मेहंदी’ में उनके निबंधों और यात्रा-वृत्तांत का संकलन हुआ है। फ़िल्मकार मणि कौल से उनकी बातचीत ‘अभेद आकाश’ शीर्षक से और इतिहासकार धर्मपाल से बातचीत ‘मति, स्मृति और प्रज्ञा’ शीर्षक से प्रकाशित हुई है। उन्होंने जापानी कवि शुनतारो तानीकावा की कविताओं का हिंदी अनुवाद किया है जो ‘मटमैली स्मिति में प्रशांत समुद्र’ शीर्षक से प्रकाशित है। उन्होंने कई पत्र-पत्रिकाओं का संपादन भी किया है जिनमें ‘समास’ प्रमुख है। उन्हें ‘श्रीकांत वर्मा संचयिता’ के संपादन का भी श्रेय प्राप्त है। उनकी कविताओं के अनुवाद प्रमुख देशी-विदेशी भाषाओं में हुए हैं। उन्होंने देश-विदेश के विभिन्न साहित्यिक आयोजनों में भाग लिया है। वह कृष्ण बलदेव वैद्य पुरस्कार और रज़ा फ़ाउंडेशन पुरस्कार से सम्मानित किए गए हैं। कावालम नारायण पणिक्कर की रंगमंडली 'सोपानम्' के लिए ‘उत्तररामचरितम्’, ‘अभिज्ञानशाकुन्तलम्’ की हिन्दी में पुनर्रचना, पणिक्कर के साथ कालिदास के तीनों नाटकों के आधार पर ‘संगमणियम्’ नाटक का लेखन भी उन्होंने किया है।
इस 'संगत' के दौरान उदयन वाजपेयी ने बताया कि उनके लिखने की शुरुआत 11-12 बरस की उम्र में डायरी-लेखन से शुरू हुई। क्या उदयन वाजपेयी की शुरूआती कविताएँ निजता की कविताएँ थी? क्या वह किसी ख़ास ज़ोन में कविताएँ लिखते हैं? अपनी माँ को याद करते हुए वह क्यों कहते हैं कि वह थकी हुई माँ थीं? आरोपित अनुशासन से उन्हें चिढ़ क्यों है? फ़िल्मकार मणि कौल से उनकी मुलाक़ात कैसे हुई? क्यों वह प्रगतिशील लेखक संगठनों को पसंद नहीं करते हैं? उन्होंने अपने बड़े भाई अशोक वाजपेयी से बातचीत की किताब नाम 'हिंदी भाषा और संसार' क्यों रखा? ऐसे तमाम सवालों के जवाब और उदयन वाजपेयी के रचना-संसार को जानने-समझने के लिए देखिए संगत का यह एपिसोड।

संगत के अन्य एपिसोड्स देखने के लिए दिए गये लिंक पर जाएँ :    • संगत  

Hindwi channel is part of Hindwi.org website. The website is a initiative of Rekhta Foundation, dedicated to Hindi literature.

हिन्दवी के सोशल मीडिया चैनलों से जुड़िए :

Facebook :   / hindwiofficial  

Instagram :   / hindwi_offi.  .

Twitter :   / hindwiofficial  

Telegram : https://t.me/Hindwiofficial

Комментарии

Информация по комментариям в разработке