Kumawat Mahapanchayat : कुमावत समाज महापंचायत, जयपुर

Описание к видео Kumawat Mahapanchayat : कुमावत समाज महापंचायत, जयपुर

जयपुर, 21 मई (भाषा) जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में रविवार को कुमावत समाज की महापंचायत हुई। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में समाज के लोग इकट्ठे हुए।

इस महापंचायत के जरिए समाज अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आरक्षण को 21 से बढ़कर 27 प्रतिशत करने की मांग कर रहा है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी इस महापंचायत में शामिल हुए।

समाज के प्रतिनिधियों ने दोनों प्रमुख राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस से विधानसभा चुनाव में दस-दस टिकट और लोकसभा चुनाव में दो-दो टिकट देने की मांग की। साथ ही ओबीसी आरक्षण को 21 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत करने, छात्रावास के लिए निशुल्क भूमि उपलब्ध करावाने की मांग की।

इसके साथ कुमावत समाज के भवन निर्माण एवं वास्तु के कार्य से जुड़े कारीगरों के लिए स्थापत्य कला बोर्ड बनाने व उसके अधीन स्थापत्य कला विश्वविद्यालय के गठन, राजस्थान की धरोहरों, स्मारकों पर कुमावत वास्तुकारों के नाम लिखकर उन्हें सम्मानित करने और जातिगत आधार पर जनगणना किए जाने एवं शिल्पकला के नाम से डाक टिकट जारी करने की भी मांग की।

Комментарии

Информация по комментариям в разработке