3 महीने से वेतन न मिलने से भूखमरी की कगार पर खड़े, महाकुंभ 2025 मेले के 750 से ज़्यादा सफाईकर्मी, वेतन मिलने के करेंगे काम,नही तो करेंगे कार्य का बहिष्कार
समय रहते महाकुंभ के इन सफाईकर्मियों की मांग को मेला विकास प्राधिकरण को पूरा करना होगा,नही तो गंदगी से संगम आने वाले श्रद्धालुओं को गंदगी कचर कर संगम डुबकी लगाने जाना होगा
संगमनगरी प्रयागराज में महाकुंभ से जुड़े स्वच्छताग्रही पिछले 3 महीने से वेतन न मिलने की वजह से भूखमरी की कगार पर हैं आज मेला विकास प्राधिकरण कार्यालय के बाहर सफाईकर्मियों ने अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन किया। यूपी के अलग अलग जिलों से महाकुंभ 2025 मेले में अपनी सेवाऐं देने के लिए आए थे मार्च तक पेमेंट मिला जबकि अप्रैल, म ई और जून का वेतन नही मिला है, जिसकी वजह से छोटे छोटे बच्चे को खिला पाने में असमर्थ हैं पैसों के अभाव में घर का चूल्हा नही जल पा रहा है पैसों के लिए कुछ सफाईकर्मियों ने सूद पर पैसे भी लिए है जिसकी वसूली के लिए देनदार परेशान कर हैं। महाकुंभ 2025 की दिव्यता, भव्यता सभी ने देखी लेकिन इस दिव्य भव्य महाकुंभ की चमक के पीछे इन्ही स्वच्छाग्रहियों का हाथ था। 2019 अर्धकुंभ में प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छताग्रहियों का पांव पखारकर साफ संदेश देने का काम किए थे, पांव पखारने के बाद महाकुंभ में पीएम मोदी ने महाकुंभ मेले में लगे सभी सफाईकर्मियों को मेला सकुशल संपन्न होने के बाद 10 हजार रूपए बोनस देने का ऐलान किया बोनस पाकर हजारों सफाईकर्मियों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली, लेकिन मेला संपन्न होने के बाद गंदगी हटाने का काम संगम क्षेत्र से बढ़ गया, ऐसे में सफाईकर्मियों ने बताया कि महाकुंभ मेला संपन्न होने के बाद मेला विकास प्राधिकरण ने इन्हें गोल्ड योजना के तहत दोबारे से 16 हजार रूपए प्रति माह देने का वायदा किया गाया जबकि सफाईकर्मचारियों का आरोप है कि 12 हजार रूपए मेला विकास प्राधिकरण की तरफ से मिल रहा है जिसमें 4 हजार रूपए भी कम वेतन में दिया जा रहा है। इस दौरान रितेश कुमार हेला कर्मचारी नेता को जब मामले की जानकारी हुई तो प्रयागराज मेला विकास प्रधिकारण कार्यालय परेड ग्राउंड पर प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों सफाईकर्मियों के मांग के साथ खड़े नजर आए। सफाईकर्मी नेता गीता देवी ने वेतन न मिल पाने की वजह से अपनी समस्याएं गिनाई और महाकुंभ के दौरान सफाई कर्मचारियों के बच्चों के लिए पाठशाला मेले में चलाई जा रही थी जो मेला खत्म होने के बाद से बच्चे पढ़ाई नही कर पा रहे हैं गीता देवी का भी वेतन पिछले तीन महीनों से नही मिला है गीता देवी की तरह 750 सफाईकर्मयों का वेतन पिछले तीन महीने से नही मिला है आजकल करते करते तीन महीने बीत गए और काम संगम क्षेत्र से जुड़े इलाकों में सफाईकर्मियों से लिया जा रहा है। तपती दोपहरी में प्रदर्शन कर रहे स्वचछताग्रहियों ने सीएम योगी से वेतन दिलाने की मांग कर रहे हैं।
इस दौरान गीता देवी, मनोज, धर्मेंद्र, रवि, कल्लू, संतोष, अनीता, ममता, सोनू, मुन्नी देवी, मंजू, आरती, शोभा,महेश, सूरज, प्रदीप संजय, राजेश, सुनील लल्लू, पंकज, बाबूलाल के साथ सैकड़ो स्वच्छताग्रही मौजूद थे।
पवनदेव,लोकप्रिय,टीवी पत्रकार,प्रयागराज।
Информация по комментариям в разработке