ऋण मुक्तेश्वर महादेव उज्जैन/पण्डित विजय जोशी उज्जैन/rin mukteshwar mahadev

Описание к видео ऋण मुक्तेश्वर महादेव उज्जैन/पण्डित विजय जोशी उज्जैन/rin mukteshwar mahadev

ऋण मुक्तेश्वर महादेव उज्जैन/पण्डित विजय जोशी उज्जैन/rin mukteshwar mahadev ujjain,

श्री ऋणमुक्तेश्वर महादेव का प्राचीन मन्दिर पुरातन काल से पतित पावनी माँ शिप्रा के तट पर स्थित है | यह सिद्ध स्थान है, ऐसी मान्यता है कि ऋणमुक्तेश्वर महादेव का पूजन करने से ऋण भार, पितृ ऋण व अन्य ऋण का शीघ्र ही निराकरण हो जाता है |

पौराणिक कथानुसार शिप्रा नदी के तट पर ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर परिसर मे स्थित वट वृक्ष के नीचे सत्यवादी राजा हरिचन्द्र ने कुछ समय तक घोर तप किया था | उन्हे एक गेंडे के भार के समान सोना ऋषि विस्वामित्र को दान करना था, वह भी तब, जब वह अपना राजपाट पहले ही धान कर चुके थे | इसके बाद ऋषि विस्वामित्र ने उनसे यह दान मांगा था | राजा हरिश्चंद्र के स्त्री पुत्र के बिकने के बाद भी यह दान पूर्ण नही हो रहा था, अतः राजा हरिश्चंद्र द्वारा वट वृक्ष के नीचे स्थित ऋणमुक्तेश्वर महादेव की विधि - विधान से पूजा कर उन्होंने यज्ञ किया , फलस्वरूप महादेव ने प्रसन्न होकर उन्हें दर्शन दिये और कहा राजन , तुम्हारी तपस्या सफल हुई , वर मांगो , तब राजा ने कहा, प्रभु ! आपका नाम ऋणमुक्तेश्वर है, मुझे ऋण से मुक्त कीजिए , महादेव बोले हरिश्चंद्र जो कोई भी विधि - विधान से मेरा अभिषेक , पीली पूजा करेगा, उसे में पितृ ऋण व सभी प्रकार के ऋण भार से मुक्त कर दूंगा | महादेव ने उन्हें इचित वर प्रधान कर ऋण मुक्त कर दिया | तीनों लोकों में राजा की जय जयकार हुई | चूँकि , यह उनका परीक्षा काल था , वर के प्रभाव से राजा हरिशचंद्र को अपना सुख वैभव और राजपाट पुनः प्राप्त हो गया |

उज्जैन अवन्तिका तीर्थ धाम स्थित इस ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर में जो भक्त विधि विधान से पूजा करता है वह सभी प्रकार के ऋणों से मुक्त हो जाता है |
महादेव मंदिर,karz se mukti ke upay,ऋणमुक्तेश्वर महादेव,chintaman ganesh mandir ujjain,चिंतामन गणेश मंदिर उज्जैन,श्री बडे गणेश मंदिर उज्जैन,मंगलनाथ मंदिर उज्जैन,क्षिप्रा घाट उज्जैन,गोपाल मंदिर उज्जैन,गढकालिका देवी मंदिर उज्जैन,भर्तृहरि गुफा उज्जैन,काल भैरव मन्दिर उज्जैन,श्री चिंतामन गणेश मंदिर उज्जैन,महाकालेश्वर_मंदिर_उज्जैन,इस्कॉन_मंदिर_उज्जैन,श्रीविक्रांत_भैरव_मंदिर_उज्जैन,शनिदेव_मन्दिर_उज्जैन,विक्रमादित्य_द_ग्रेट_स्मारक_प्रतिमा_उज्जैन,श्री_चौबीस_खम्बा_माता_मंदिर_उज्जैन,महर्षि_सांदीपनि_आश्रम_उज्जैन,नगर_कोट_की_रानी_उज्जैन

Комментарии

Информация по комментариям в разработке