#मवाना

Описание к видео #मवाना

एक ही पिता की हम सब है संतान एक राष्ट्रीय एक सोच सब एक समान (सरबजीत घुम्मन)

मदर्स इंटरनेशनल स्कूल ने सरकारी स्कूली बच्चों संग मनाई पिकनिक खूब की मौज मस्ती ओर किया जलपान बोट में घूम कर झूमे बच्चे और अध्यापक,,,जी हॉ नमस्कार दिल्ली क्राइम नेशनल हिंदी न्यूज में आप सभी का स्वागत है और मैं हूं आपके साथ चंचल ठाकुर दर्शकों हम आपको बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला को जोडते हुए स्कूली प्रशासन से जुडी प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या ने सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने वाले नोनिहालो को एक राष्ट्र एक धर्म मानवता श्रेष्ठ की थीम को जोडते हुए मानवता को जागरूक करने की पहल की है। इस दौरान स्कूली छात्र-'छात्राओं को लेकर पिकनिक मनाने के लिए प्रेरित किया। स्कूली बच्चों ने पिकनिक स्पॉट पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया। बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिता में शामिल बैड मिन्टन, खो-खो, किक्रेट, झूला झूल एवं बोटिंग आदि प्रतियोगिता में शामिल होने का लुत्फ उठाया। प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले नोनिहालो को एक राष्ट्र एक सोच सब एक समान मानवता श्रेष्ठ की थीम के तहत बेहतरीन प्रदर्शन करने के साथ सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने वाले नोनिहालो को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मवाना डायट प्राचार्य डा.एके सिंह ने कहा कि नोनिहाल आने वाले भविष्य की एक बड़ी पहचान है और मदर्स इंटरनेशनल स्कूल द्वारा संचालित कार्यक्रम एक शिक्षा दिलाने के साथ मानसिक तनाव को दूर करने वाला है। इस मौके पर एलडी कालेज की प्राचार्या शक्ति सहानी ने भविष्य में नोनिहालो द्वारा अच्छी शिक्षा ग्रहण कर परिवार के साथ देश ओर प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया तो वही बच्चों ने शिक्षकों के साथ नृत्य भी किया। मुख्य अतिथि के रूप में शामिल डायट प्राचार्य डा एके सिंह रहे। इस मौके पर एलडी कालेज मवाना की प्राचार्या शक्ति सहानी ने कहा कि समाज के साथ शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षक को ही गुरू का दर्जा सर्वोपरि है। शिक्षक ही आने वाले भविष्य का प्रेरणादायक है। पार्क में पिकनिक मनाने को लेकर बच्चों की एक्टिविटी छवियां देखकर हर कोई भावविभोर हो गये। मदर्स इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित कार्यक्रम को लेकर बच्चों को शिक्षा के साथ मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। तहसीलदार आकांक्षा जोशी ने कहा कि शिक्षा ही समाज की कुरीतियों का निवास स्थान है इसलिए समाज को दूषित से बचाने के लिए जीवन मे शिक्षा का अहम योगदान होना जरूरी है। इस मौके पर स्कूल प्रबंधक सरबजीत घुम्मन एवं प्रधानाचार्या प्रियंका सिंह ने मुख्य अतिथियो का बुके देकर स्वागत करते हुए प्रतियोगिता में शामिल मेधावियो को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर नगर एवं देहात क्षेत्र से जुड़े गणमान्य एवं समाजिक संस्था के पदाधिकारी तथा स्कूली शिक्षक मौजूद रहे। दिल्ली क्राइम नेशनल हिंदी न्यूज के लिए मवाना से हमारे ब्यूरो चीफ इसरार अंसारी की खास रिपोर्ट

Комментарии

Информация по комментариям в разработке