सांवरिया सेठ जी मंदिर दुनिया में कैसे विख्यात हुआ। Sanwriya Ji Mandir Kese Vikhyat Hua

Описание к видео सांवरिया सेठ जी मंदिर दुनिया में कैसे विख्यात हुआ। Sanwriya Ji Mandir Kese Vikhyat Hua

सांवरिया सेठ जी मंदिर दुनिया में कैसे विख्यात हुआ। Sanwriya Ji Mandir Kese Vikhyat Hua #viralvideos

सांवरिया सेठ जी का मंदिर बहुत ही पुराना है लखमा जी गुर्जर जो है वह यहां गाय चराते थे। उनके सपने में भगवान श्री कृष्णा आए और उनको बोला की उठरे भगत तू तो सो रहा है और मैं यहां पर खेत में जमीन के नीचे दबा हुआ हूं। तब लक्ष्मण जी गुर्जर ने उन चारों मूर्तियों को निकाला तो उनमें से एक मूर्ति खंडित हो गई थी तो उसको वहीं वापस गाढ़ दिया और एक मूर्ति यहां के जो ठाकुर साहब थे वह ले गए तो वहां भादसोड़ा में मंदिर बना दिया। एक मूर्ति लखमा जी गुर्जर अपने घर पर लेकर गए जहां पर पिरण्डी पर बैठा दिया। दूसरे दिन सुबह देखा तो वहां सोने का सिक्का मिला। उन्होंने वह पहला चमत्कार देखा। धीरे-धीरे बात पूरे गांव में फैल गई ऐसे करते-करते पूरे चित्तौड़ में पूरे इलाकों में बात हो गई फिर ऐसे करते-करते फिर मतलब लखमा जी गुर्जर है जो धन धान्य से भरपूर हो गए। धीरे धीरे सब उनको मानने लग गए। और उसी लखमा जी गुर्जर के घर की जगह पर आज भव्य मंदिर बना हुआ है।
और दूसरा मंदिर प्राकट्य स्थल पर बना हुआ है चित्तौड़ से उदयपुर वाले हाइवे के पास, इसी तरह तीसरा मंदिर भादसोडा में बना हुआ है।

पूर्वजों के द्वारा बताई बात ही मैंने आपको बताई है इसमें कोई त्रुटि हो तो क्षमा करें।

जय श्री श्याम 🙏
जय श्री सांवरिया सेठ जी 🙏
#viralvideos #travel #dhanrajmeena #shorts #famousfacts

Комментарии

Информация по комментариям в разработке