Nargis की मां और बनारस की दालमंडी की मशहूर तवायफ Jaddanbai की कहानी। PODCAST।

Описание к видео Nargis की मां और बनारस की दालमंडी की मशहूर तवायफ Jaddanbai की कहानी। PODCAST।

उन्नीसवीं सदी की शुरुआत में जद्दनबाई (JaddanBai) एक ऐसा नाम था जिसका ज़िक्र संगीत के कदरदानों में बेहद अदब से लिया जाता था. इनका एक परिचय ये भी है कि ये फिल्म एक्ट्रेस नर्गिस (Nargis) की मां और संजय दत्त (Sanjay Dutt) की नानी थीं. गायिका, म्यूजिक कम्पोज़र, अभिनेत्री और फिल्म मेकर जैसे अलग-अलग मुहाज़ पर इन्होंने खुद को साबित किया. वो भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की पहली महिला संगीत निर्देशक थीं.सुनिए पूरी कहानी का PODCAST अनूप आकाश वर्मा के साथ। ‪@thebollywoodradio‬
संपर्क - [email protected]
#Nargis #Jaddanbai #TheBollywoodRadio

Комментарии

Информация по комментариям в разработке