How Long Does It Take To Recover From Hair Transplant | HairMD, Pune | (In HINDI)

Описание к видео How Long Does It Take To Recover From Hair Transplant | HairMD, Pune | (In HINDI)

क्या आप hair transplant करवाना चाहते है? क्याआप जानना चाहते है की how long does it take to recover from hair transplant?

Surgery के बाद Normal activity जल्दी चालू कर सकते है. Donor area पर dressing होता है. यह dressing FUE surgery में दूसरे ही दिन निकालते है. लेकिन, FUT surgery में आपको अपने doctor की सलाह पर ही ये dressing को निकालना पड़ेगा. अगर hair transplant में आपके beard से भी grafts लिए गए है, तो उस area में पहले दो दिनों तक छोटे छोटे ज़ख्म दिखेंगे जो की अड़तालीस घंटो में भर जाते है.

ऐसी cases में Procedure के तीन दिन बाद आपको beard shaving करना होता है, जिससे उस area का पूरा scab निकल जाता है. वो area clean हो
जाता है, और healing भी fast होता है. तीन दिन के बाद beard area में कोई भी wound दिखाई नहीं देता है. सिर्फ थोड़ा redness होता है. जो की छह से सात दिनों में निकल जाता है.

अब देखते है की recipient या grafted area कैसे recover होता है. FUE या FUT दोनों procedures में Graft को implant करना same ही होता है.
इसीलिए, इन दोनों procedures में grafted area का recovery time same ही होता है. Grafts को implant करते समय आपके scalp के bald area पर
छोटे छोटे incisions बनाये जाते है, जिसमें grafts को implant किया जाता है, जिसके कारण आपके सिर पर swelling आता है.

ये swelling face पर ना आये इसीलिए forehead पे एक elastic sticking लगाया जाता है. Gravity की वजह से swelling आपके face पर ना आए इसलिए ज्यादा देर बैठना, या खड़े रहना avoid करना होता है. आपको surgery के बाद कम से कम दो दिन के लिए पूरा rest करना पड़ता है, ताकि ये swelling
आपके सिर के पीछे से कही और disperse ना हो. Surgery के बाद आपके grafts पूरी तरह से survive होने के लिए और उनका खुद का blood supply
तैयार होने के लिए कम से कम एक हफ्ते का समय लगता है. इस दौरान आपको इन grafts को disturb नहीं होने देना है. उनकी proper care लेना बहुत ही ज़रूरी होता है.

Surgery के कुछ दिन बाद scabbing दिखाई देता है. यह बहुत ही common है. Surgery के पांच दिन बाद head wash चालू होता है, जिससे सात से दस दिनों में ये scabs अपने आप गिरने लगते है. यह आपके healing process का ही एक हिस्सा है.

एक हफ्ते में आप अपना normal routine follow कर सकते है. आपके doctor आपको कुछ post-operative instructions देंगे, उन्हें follow करना बहुत ज़रूरी है. आपका recovery time कितना होगा यह आपके surgery के type, complexity और length पर depend करता है.

Is your receding hairline impacting your confidence? A hair transplant is the only permanent solution. For dermatologist vetted resources on best hair transplant solutions, visit https://www.hairmdindia.com/treatment...

What to expect after FUE hair transplant?
https://www.hairmdindia.com/blog/what...

#AskDrDc #hairmdindia #drdhananjaychavan #hairtransplantcost #hairloss #hairtransplant
#hairtransplantbeforeafter #hairtransplantresults #hairtransplantindia

Social Presence:
HairMD Instagram:   / hairmd_india  
HairMD Facebook Community:   / hairmdcommunity  

वीडियो देखने के लिए धन्यवाद How Long Does It Take To Recover From Hair Transplant | HairMD, Pune | (In HINDI)

Комментарии

Информация по комментариям в разработке