छोला मसाला रेसिपी। how to make chhola masala.@geetakirasoi_880

Описание к видео छोला मसाला रेसिपी। how to make chhola masala.@geetakirasoi_880

हेलो मेरी प्यारी यूट्यूब फैमिली आज मैं आपके लिए लाई हूं छोला मसाला रेसिपी, आशा करती हूं आप सबको पसंद आएगा और अगर पसंद आए तो शेयर करना ना भूले और जो मेरे चैनल पर आप नए है तो मेरे चैनल को सब्सक्राइब भी कर ले। आप सबके सपोर्ट की मुझे बहुत जरूरत है फ्रेंड्स, तो अपना प्यार और सपोर्ट बनाए रखें वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें तो चलिए देखते हैं कैसे बनाया है मैं छोले मसाला

छोला मसाला सामग्री
साबुत धनिया। चार चम्मच
जीरा। दो चम्मच
सौंफ दो चम्मच
काली मिर्च एक चम्मच
दालचीनी। दो
काली इलायची। दो
हरी इलायची। 5- 6
जावित्री एक
अनारदाना दो चम्मच
भुना चना चार चम्मच
अजवाइन। आधा चम्मच
जायफल। आधा
कसूरी मेथी दो चम्मच
सोंठ पाउडर। एक चम्मच
चाट मसाला। एक चम्मच
हींग आधा चम्मच
साबुत लाल मिर्च छह

अगर आपको अनारदाना ना मिले तो आप उसकी जगह पर अमचूर पाउडर यूज कर सकते हैं। हमने अनार दाना लिया है तो उसकी जगह पर आप दो चम्मच अमचूर पाउडर डाल दें।

मसाला बनाने की विधि

सारे मसाले को ड्राई रोस्ट कर ले। ठंडा होने के बाद बारीक पीस ले। सूखे डिब्बे में भरकर रख ले, आपका छोला मसाला तैयार है।


   • पावभाजी मसाला रेसिपी।pavbhaji masala ...  

पाव भाजी मसाला रेसिपी।

   • गरम मसाला बनाएं आसानी से घर पर।Garam ...  

गरम मसाला रेसिपी।

   • सांभर मसाला रेसिपी। होममेड मसाला । घर...  

सांभर मसाला रेसिपी

Комментарии

Информация по комментариям в разработке