#Vrindavan

Описание к видео #Vrindavan

#dharmik
#dharmikyata
#dharmsansad
#sant
#santmahima
#vrindavan
नमस्कार दोस्तों 🙏🏻,
जय श्री राधे कृष्ण , जय श्री राम । भारत भूमि आदिकाल से दिव्य संत, महात्मा, तीर्थंकर, अवतारों की भूमि रही है । हमारे भारत भूमि में आज भी ऐसे सच्चे दिव्य संत महात्मा है जो मनुष्य जीवन के उच्चतम स्तर को पा चुके है । जिन्हे परम तत्व, परम सत्य का बोध हो चुका है ! जो मनुष्य जीवन के प्रपंचों , आडंबरों , टेंसन डिप्रेशन से ऊपर उठ चुके है ! वैसे दिव्य और समरसता प्राप्त कर चुके संत महात्मा के दर्शन और उनके आशीर्वचन के लिए ये चैनल बनाया गया है ।
कहा गया है - “ ना जाने किस भेष में नारायण मिल जाए “ तो उद्देश्य तो यही है “ ना जाने किस भेष में , किस रूप में दिव्य संत , महात्मा मिल जाए …!” और कल्याण हो जाए ।
हमारे साथ इस यात्रा में जुड़िए और दर्शन कीजिए संत महात्मा गुरुजन का । उनकी दिव्य वाणी और आशीर्वचन सुनिए और आप कमेंट में बताइए आपको किसकी वाणी से लाभ हुआ ।
चैनल का मुख्य उद्देश्य - पवित्र भारत भूमि का भ्रमण करते हुए संत महात्मा गुरुजनों का दर्शन और उनके आशीर्वचन सुनना । कोई ऐसा सानिध्य मिल जाए , आशीर्वचन मिल जाए कि उस परमात्मा से योग हो जाए । उस परमात्मा का अनुभव हो जाए …..।
🙏🏻

Комментарии

Информация по комментариям в разработке