How to Start Thermocol Recycling Business? | Thermocol Manufacturing Process and License | Corpbiz

Описание к видео How to Start Thermocol Recycling Business? | Thermocol Manufacturing Process and License | Corpbiz

दोस्तों आज हम थर्माकोल रीसाइकलिंग व्यवसाय के बारे में बात करने जा रहे है इस व्यवसाय में आपको लगभग 200% मुनाफा मिलेगा। खास बात तो यह है कि इस व्यवसाय को शुरू करने के बाद आप कमाई के साथ-साथ देश में बढ़ रहे प्रदूषण को भी खत्म करेंगे। जिसमें सरकार द्वारा भी आपको काफी मदद मिलेगी। तो चलिए जानते है की इस व्यवसाय में आपको कितना निवेश करनी की आवश्यकता है।

निवेश
इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको 15 से 20 लाख रुपए तक का इन्वेस्टमेंट करना होगा। इस लागत को आप अपने स्थिति के अनुसार घटा बढ़ा भी सकते हैं।

बायोमास ब्रिकेट्स बनाने के बिजनेस के लिए कच्चा माल
किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए रॉ मैटेरियल याने कच्चे माल की आवश्यकता होती है। ऐसे में इस व्यवसाय की शुरुवात के लिए भी आपको थर्मोकोल waste लेना होगा। थर्मोकोल कचरा खरीदने के लिए आप अपने आसपास के बड़े कचरा गोदामों से सम्पर्क करके थर्मोकोल खरीद कर सकते है। साथ ही आप ऐसे ही कई और गोदामों के साथ सम्पर्क में रह सकते हो ताकि अगर एक जगह से आपको थर्मोकोल वेस्ट ना मिले तो आप दुसरे स्थान से खरीद सकें और आपका काम बंद ना पड़े।

मशीनरी और उपकरण
इस व्यवसाय के लिए लगभग 3500 से 4000 वर्ग फुट की जगह की जरूरत होगी। इस काम को शुरू करने के लिए आपको दो तरह की मशीनों की आवश्यकता होगी। पहली Shredder Machine जो thermocol waste की कटाई करेगी और दूसरी Extruder machine जो थर्मोकोल के टुकड़ों को पिघला कर उसके ग्रैनुअल्स बनाएगी। ये दोनों मशीनें बाज़ार में automatic और semi automatic दोनों तरह से 5 लाख से शुरू हो कर 10 लाख तक कीमत में उपलब्ध हैं। अपने बजट के अनुसार किसी भी मशीन का चुनाव किया जा सकता है| इसके इलावा आपको मशीनों की कैपेसिटी के अनुसार बिजली का कनेक्शन लेना होगा।

Manufacturing process
चलिए अब जानते है की इसकी मैन्युफैक्चरिंग किस प्रकार की जाती है. सबसे पहले थर्मोकोल वेस्ट का निरीक्षण किया जाता है और उस पर से किसी भी प्रकार के foreign particles जैसे कागज, टेप, स्टीकर या अन्य तरह का पदार्थ उसे अलग किया जाता है. फिर उसे क्रेशर की मदद से छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ लिया जाता है और इसके अंदर किसी तरह की धूल मिट्टी को अलग कर दिया जाता है।

इसके बाद इन टुकड़ों को extruder machine के hopper में डाल दिया जाता है और ये मशीन के बैरल में गर्म हो कर पिघल जाता है. फिर इसे pelletization process के द्वारा लम्बे लम्बे तारों में बदल दिया जाता है जिसे आगे लगे हुए कटर की मदद से बारीक दानों के रूप में काट कर ग्रैनुअल्स तैयार किये जाते है।
अब ये ग्रैनुअल्स अपने अगले सफ़र के लिए तैयार हैं जिन्हें बैग्स में भर कर बाजार में फिर से नए प्लास्टिक प्रोडक्ट्स बनाने के लिए भेज दिया जाता है।

#Thermocol #recycling #Plant के लिए लाइसेंस और पंजीकरण
अब बारी आती है लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की दोस्तों किसी भी व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको अपने व्यवसाय के लिए पंजीकरण और लाइसेंस को बनवाना बेहद जरूरी होता है। जिससे की बिना किसी रुकावट के आपका बिजनेस चलता रहे। इस व्यवसाय के लिए भी आपको कुछ जरुरी लाइसेंस लेने होंगे और रजिस्ट्रेशन भी करवाने होंगे जैसे आपको अपनी फैक्ट्री का पंजीकरण करवाना होगा, एमएसएमई(MSME) का पंजीकरण करवाना होगा। इसके लिए आपको नजदीकी जिला उद्योग केंद्र से सम्पर्क करने की आवश्यकता होगी.
जिस राज्य/क्षेत्र में आप अपना व्यापार आरंभ करना चाह रहे हैं, उस क्षेत्र की नगरपालिका/नगर निगम/विकास प्राधिकरण या जिला उद्योग कार्यालय में जाकर आपको निगम लाइसेंस के लिए भी आवेदन देना होगा. किसी भी कारोबार को शुरु करने के तीन महीने के भीतर फायर एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट से नॉन ऑब्जेक्ट सर्टिफिकेट (NOC) लेना अनिवार्य होता है। एनओसी (NOC) लेने के लिए संबंधित व्यक्ति को अपने लघु उद्योग में आग से बचने के उपाय के बारे में बताना होता है। अग्निशमन मशीनों की संख्या को दिखाना होता है।

अगर आप यह सभी लाइसेंस और रेगिस्ट्रशन घर बेधे आसानी से बनवाना चाहते है यो आप corpbiz की टीम के साथ contact कर सकते है साथ ही वीडियो अगर पसंद आई हो तो वीडियो को like, share जरूर करे आप अपने suggestion भी हमे comment box में share कर सकते है धन्यवाद।


Phone:- 7838392800
Email:- [email protected]

Want to know more about #Corpbiz​?
Subscribe to our Corpbiz channel to get the latest updates, tips, and help. https://bit.ly/3w7AFJ5

Website: https://corpbiz.io​
Facebook:   / corpbizhq​  
Twitter:   / corpbizhq​  
Instagram:   / corpbizhq  
LinkedIn:   / corpbizhq  

Комментарии

Информация по комментариям в разработке