Manav Seva Ashram kotmi Sonar akaltara Janjgir. मानव सेवा आश्रम कोतमी सोनार अकलतरा जंजागीर छत्तीसगढ़

Описание к видео Manav Seva Ashram kotmi Sonar akaltara Janjgir. मानव सेवा आश्रम कोतमी सोनार अकलतरा जंजागीर छत्तीसगढ़

Manav Seva Ashram (kotmi Sonar akaltara) (Crocodile Park)
@ Janjgir. मानव सेवा आश्रम कोतमी सोनार क्रोकोडाइल पार्क के पास अकलतरा जंजागीर छत्तीसगढ़


जीवन की कभी न खत्म होने वाली दौड़ में भागते भागते इंसान जब थक जाता है, हताश हो जाता है, तो मन में सैंकड़ों सवाल उसे घेर लेतें हैं। लेकिन कहीं से भी जवाब न मिल पाने के कारण वो परेशानी और डिप्रेशन के दलदल में घुसता चला जाता है, लेकिन छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिला के कोटमी सोनार गांव में मानव सेवा आश्रम ने जाने से ही एक अलग अनुभूति होती है।बिलासपुर जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूरी पर (क्रोकोडाइल पार्क) के पास स्थित है मानव सेवा आश्रम जहां जाते ही आपको अध्‍यात्‍म और आत्‍म-अनुभूति की प्राप्‍ति होती है।प्रकृति के करीब जाकर शांति का अनुभव होता हैं।
छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिला के कोटमी सोनार गांव में मानव सेवा आश्रम है जहां मानव सेवा आश्रम की स्थापना मानव सेवा आश्रम के गुरु महाराज परमेश्वर प्रसाद पटेल के द्वारा 12/12/2018 में मानव सेवा के उद्देश्य एवं जनकल्याण के लिए किया गया। यहां भगवान शिव का विशाल रूप देखने को मिलता है 51 फिट की भगवान शिव की बहुत ही सुन्दर दुर्लभ विशालकाय प्रतिमा स्थापित है। इस आश्रम में हरा भरा नवग्रह वाटिका है। ऐसी मान्यता है कि इस नवग्रह की पूजा करने से लोगों के संकट कटते हैं। और सुख समृद्धि ऐश्वर्य एवं लक्ष्मी की प्राप्ति होती है। यहां आश्रम के अंदर अत्यंत ही सिद्ध शक्ति स्वरूप आदि काली मां का मंदिर है। मां काली के इस मंदिर में संकट मोचन बजरंगबली विघ्नहर्ता गणेश जी और विभिन्न देवी देवताओं की सुंदर प्रतिमा स्थापित है ऐसा मानना है कि इस मंदिर में मांगी हुई मुराद पूरी होती है।मां काली के पास अखंड ज्योति कलश प्रचलित है जो स्थापना के दिन से ही लगातार बिना बुझे जल रही है। इस आश्रम में बहुत ही दुर्लभ हवन कुंड है। जो 12 माह 24 घंटे अग्नि प्रज्वलित रहती है।हवन के दौरान कुंड में अग्नि के माध्यम से देवताओं को अपनी इच्छा और कामना बताई जाती है । आसपास का पूरा क्षेत्र शुद्ध हो जाता है आश्रम की वाटिका में अनेक प्रकार की दुर्लभ जड़ी बूटियां लगी हुई है। इन जड़ी-बूटी के माध्यम से ब्लड प्रेशर शुगर लकवा यहां तक कि कैंसर जैसी बड़े रोग का इलाज मुफ्त में सेवा भाव से किया जाता है।आश्रम के बीच में बहुत ही सुन्दर तुलसी वाटिका बनी हुई है। इस तुलसी वाटिका के बीच में बैठकर मानव सेवा आश्रम के गुरु महाराज परमेश्वर प्रसाद पटेल ध्यान तप शक्ति की उपासना एवं साधना करते हैं। इस आश्रम में आने वाले लोग छत्तीसगढ़ के साथ-साथ मध्य प्रदेश राजस्थान उड़ीसा महाराष्ट्र बिहार झारखंड हरियाणा एवं अन्य राज्य के होते हैं। इस आश्रम की ख्याति देश के साथ-साथ विदेश तक फैली हुई है विदेश से भी लोग सुख शांति की तलाश के लिए यहां आते हैं।

When a person gets tired, desperate while running in the never-ending race of life, then hundreds of questions surround him in his mind. But due to not getting answers from anywhere, he goes on getting into the quagmire of trouble and depression, but visiting Manav Seva Ashram in Kotmi Sonar village of Janjgir district of Chhattisgarh gives a different feeling. 30 from Bilaspur district headquarters. Manav Seva Ashram is located near Kilometers away (Crocodile Park) where you get spirituality and self-realization as soon as you go. By going close to nature, there is an experience of peace.
There is Manav Seva Ashram in Kotmi Sonar village of Janjgir district of Chhattisgarh, where Manav Seva Ashram was established by Guru Maharaj Parmeshwar Prasad Patel of Manav Seva Ashram on 12/12/2018 for the purpose of human service and public welfare. A huge form of Lord Shiva is seen here, a very beautiful rare giant statue of Lord Shiva of 51 feet is installed. There is a green Navagraha Vatika in this ashram. It is believed that by worshiping this Navagraha, people's troubles are cut. And happiness, prosperity, wealth and Lakshmi are attained. Here inside the ashram there is a temple of Adi Kali Maa, a very perfect power form. A beautiful statue of Sankat Mochan Bajrangbali Vighnaharta Ganesh ji and various deities is installed in this temple of Maa Kali. It is believed that the wish sought in this temple is fulfilled. Maa Kali has a Akhand Jyoti Kalash which is prevalent from the day of its establishment. It is burning continuously without extinguishing. There is a very rare Havan Kund in this ashram. The fire which is ignited for 12 months 24 hours. During the Havan, the deities are told their wishes and desires through the fire in the kund. The entire surrounding area becomes pure. Many types of rare herbs are planted in the garden of the ashram. Through these herbs, blood pressure, sugar, paralysis and even cancer, major diseases like cancer are treated free of cost. A very beautiful Tulsi Vatika is built in the middle of the ashram. Sitting in the middle of this Tulsi Vatika, Guru Maharaj Parmeshwar Prasad Patel of Manav Seva Ashram worships and does meditation and meditation. People coming to this ashram are from Chhattisgarh as well as Madhya Pradesh, Rajasthan, Orissa, Maharashtra, Bihar, Jharkhand, Haryana and other states. The fame of this ashram is spread to the country as well as abroad, people from abroad also come here to seek happiness and peace

Комментарии

Информация по комментариям в разработке