वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना
हरिद्धार, वाराणसी और सारनाथ के लिए विशेष ट्रेन रवाना
देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग द्वारा संचालित वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना 2025 के अंतर्गत विशेष ट्रेन रविवार को पाली जिले की सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के जवाई बांध रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। इस ट्रेन को पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जवाई बांध रेलवे स्टेशन से रवाना होकर यह ट्रेन पाली, जोधपुर होते हुए हरिद्वार, ऋषिकेश, अयोध्या, वाराणसी और सारनाथ पहुंचेगी। जवाई रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सिरोही जिले के 106 व जालोर जिले के 120 यात्री रवाना हुए हैं। देवस्थान मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने बताया कि इस ट्रेन में कुल आठ जिलों से कुल 676 यात्री तीर्थ यात्रा पर गए हैं। इसमें जोधपुर जिले के 120, जैसलमेर के 40, फलोदी के 40, बाड़मेर के 100 तथा बालोतरा जिले के 50 वरिष्ठ नागरिक सहित कुल 676 यात्री सम्मिलित हैं। इससे पहले मंत्री श्री कुमावत ने ट्रेन के लोको पायलट का बुके देकर व फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
स्थानीय विधायक व केबिनेट मंत्री का हुआ जोरदार स्वागत
सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक व केबिनेट मंत्री श्री जोराराम कुमावत के जवाई स्टेशन पर पहुंचते ही ढोल-नगाड़ों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया गया। देवस्थान विभाग, जोधपुर के सहायक आयुक्त ओमप्रकाश पालीवाल ने मंत्री श्री कुमावत को साफा बांधकर व बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान सुमेरपुर पंचायत समिति की प्रधान उर्मिला कंवर, तख्तगढ नगरपालिका के चैयरमैन ललित रांकावत,पूर्व जिलाध्यक्ष पाली करणसिंह राजपुरोहित, जिला उपाध्यक्ष पूनम सिंह परमार, दिनेश सिंह राजपुरोहित, पाली जिला दुग्ध डेयरी के चैयरमैन प्रताप सिंह बिठिया, सांसद प्रतिनिधि अनोप सिंह राठौड़, रमेश बोहरा, एसडीएम कालूराम कुम्हार, पूर्व मंडल अध्यक्ष महेंद्र माली, सुमेरपुर नगरपालिका के उपाध्यक्ष चतुर्भुज शर्मा, शंकर सिंह राजपुरोहित, नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष फूलाराम सुथार, लालाराम देवासी, मुकेश मोदी, इंदरसिंह जाखोड़ा, सुमेर सिंह पोमावा, सीबीईओ भवानी सिंह राणावत, घीसूलाल देवासी, प्रेम कुमार अग्रवाल, रूपनारायण शर्मा, लक्ष्मण सिंह नेतरा, स्टेशन मास्टर मान सिंह, देवस्थान विभाग के मैनेजर राजकमल त्रिवेदी, उमेश पुरोहित व विजय कुमार आदि मौजूद रहे।
#बीजेपी #BJP #भाजपा #भारतीय_जनता_पार्टी #भाजपा_सरकार #भजनलाल_शर्मा #दिया_कुमारी #राजस्थान_सरकार #Diya_Kumari #Bhajan_lal_sharma #CM_Rajasthan #राजस्थान_विधान_सभा #मंत्री_राजस्थान_सरकार #MLA_Rajasthan #जयपुर #Jaipur #राजस्थान #Rajasthan_india #Pink_city
#वायरल #Viral #वायरल_वीडियो #Viral_Video #ट्रेडिंग_वीडियो #ट्रेडिंग_शॉर्ट_वीडियो
Информация по комментариям в разработке