MAHIMA GUNA MATA KI SunilRana# Latest HImachali Pahadi Bhajan 2019

Описание к видео MAHIMA GUNA MATA KI SunilRana# Latest HImachali Pahadi Bhajan 2019

प्रिय दर्शको टीम शैफेर्डस हारमनी आपके लिए लेकर आई है एक भजन जो कि माता गुणा देवी की महिमा पर आधारित है। एक छोटा सा प्रयास है अपनी लोक संस्कृति के उत्थान के साथ साथ अपने लोक धार्मिक स्थलों को भी विश्व पर्यटन के उपर दिखाया जा सके। प्रस्तुत भजन में हमने गद्दी लोक संस्कृति में माँ दुर्गा स्वरूप को दी जाने वाली जातर लोक संस्कृति को दिखाने का प्रयास किया है जिसमे पूरे परिवार,दोस्तों और रिश्तेदारों को सम्मिलित किया जाता है व माँ की पूजा अर्चना की जाती है।
(सुन्दर स्थल)
गुणा ....एक जगह का नाम जो हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में नडडी गाँव से लगभग 5 से 6 किलोमीटर की दूरी पर बल्ह गाँव की धार है। (धार : हर पहाड़ी क्षेत्र में एक ऐसी जगह जहां पर बरसात के दिनों में दो से तीन महीनों के लिए वहां के स्थानीय लोग अपने पशुधन को लेकर बहां के ठंडे पानी और शुद्ध वातावरण का आनन्द लेने के लिए रहने का स्थान) वहां के स्थानीय निवासी सदियों से वहां रहने जाते हैं। उसी जगह पर ये मशहूर देवी माँ का मंदिर है जो की गुणा माता मन्दिर के नाम से प्रसिद्ध है। देवी माँ अपने भक्तों के मनचाही मुरादें पूरी करती हैं और पर्यटन की दृष्टि से भी ये स्थल बहुत ही रमणीक है। मन्दिर के सामने नज़र आते बर्फ से ढके धौलाधार के पहाड़ इसकी सुन्दरता पर चार चाँद लगाते हुए मानो यह कहते हैं कि आओ इस मनमोहक दृश्य को उम्रभर के लिए यादगार के रूप में अपने ह्रदय पटल पर उकेर लो।
मन करे तो एक बार अवश्य दर्शन करें।
(गुणा देवी माँ की महिमा)
एक सत्य घटना का वर्णन..
गुणा मां बल्ह गाँव मे रहने वाले गद्दी समुदाय के भ्याण की कुल देवी है और भ्याण जो कि अच्छी जमीन ज़ायदाद के मालिक व एक सर्व सम्पन्न घराना था इसलिए इन्हें आसपास के क्षेत्र के लोग सेठ कहकर पुकारते थे और आज भी सेठ ही कहा जाता है। सेठों के घर मे एक बुज़ुर्ग थे जिनका नाम था "चनालू सेठ"। कहते हैं "चनालू सेठ" के साथ माँ गुणा देवी अंगसंग थी यानी उनके ऊपर साक्षात माँ की कृपा दृष्टि थी। जब भी वह माँ का ध्यान करते थे तो गुणा देवी माँ उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान करती थी। जब इस बात का पता धर्मकोट में रहने वाले एक अंग्रेजी शासक के अफसर को चला तो वह "चनालू सेठ" की परीक्षा लेने के लिए अपने कुछ साथियों के साथ बल्ह गाँव पहुंच गया और वहां पहुंच कर उसने "चनालू सेठ" से उसकी परीक्षा लेते हुए कहा कि सुना है आप इस क्षेत्र के सेठ हैं यानी सबसे धनवान व्यक्ति हैं। मुझे थोड़े समय के लिए कुछ पैसे उधार चाहिए थे अगर आप दे दें तो ये आपका बड़पन होगा। इस पर बुजुर्ग जो कि उस समय अपने पशुओं की सेवा करने में व्यस्त था और हाथ मे गोवर उठाये हुए था उसने कहा की मेरे हाथ तो गोवर से सने हुए हैं ऐसे में मैं खुद नही दे पाऊंगा। आप खुद ही अन्दर जाईये और ये "खारी"(अनाज को उठाने उसको छाँटने के लिए प्रयोग में लायी जाने वाला पात्र लेकर "पेड़ू" (अनाज़ के भंडारण का एक बहुत बड़ा देसी पात्र ) से निकाल लीजिये। "पेड़ू" हालाँकि अनाज से भरा था फिर भी माँ गुणा देवी का नाम लेके "चनालू सेठ" ने अंग्रेज शासक को अंदर भेज दिया। जैसे ही अंग्रेज शासक ने "खारी" "पेड़ू" के नीचे रखकर उसका मुँह खोला तो उससे चांदी के सिक्के गिरने लगे और देखते ही देखते खारी चांदी के रुपयों से भर गई। यह सब देख कर अंग्रेज शासक की आँखे खुली की खुली रह गई और वह बाहर आके उसने "चनालू सेठ" को पूरी बात बताई की मैं तुम्हारी और तुम्हारी आराध्य देवी माँ गुणा देवी की परीक्षा लेने आया था लेकिन आज मेरी आँखें खुल गयी कि माँ गुणा देवी सच मे आपके साथ साक्षात है। यह कहकर वो अपने साथियों के साथ वहां से चले गए। इसी तरह माँ के गुणगान की बहुत सी सत्य घटनाएं प्रचलित हैं।
जय माँ गुणा देवी
आभार सहित।
Team Shepherd's Harmony

Title: MAHIMA GUNA MATA KI
Presentation: Shepherd's Harmony
Producer: Dolly Rana Hiyunri
Singer: Sunil Rana Hiyunri ( सुनील राणा हियूंरी)
Music: Paramjeet Pammi
Cast: Sunil Rana Dolly Rana
Cinematographer:Manu Jamwal
Production: Arun Rana Hiyunri
Editor:Ankaj Bhardwaj
Assistant Director: Rocky & Deepak
Direction: Ankaj Bhardwaj & Sunil Rana
Follow On
Facebook page.....
  / sunilrana003  
Facebook ID....
  / sunil.rana.5473  
Stream & Download On:
Gaana: https://gaana.com/song/mahima-guna-ma...
Wynk: https://wynk.in/u/5amWG4o9c
Hungama: https://www.hungama.com/song/mahima-g...
Apple Music: https://music.apple.com/in/album/mahi...
JioSaavn: https://www.jiosaavn.com/song/mahima-...
Spotify: https://open.spotify.com/track/6MPQfj...
Amazon Music: https://music.amazon.com/albums/B09G7...
Youtube Music:    • Mahima Guna Mata Ki  
Resso: https://m.resso.app/ZSJoUPAs7/

To Set Callertune of this song:
Jio Users Can Set As JioTune in JioSaavn App
Airtel Users Can Set As Hellotune in Wynk Music App
Vi Users Can Set As CallerTune in Vi Music App
BSNL (S & E) Users Can Set As Bsnl Tune in My BSNL Tunes App

Digitally Managed & Distributed By: Trinetra Digital (+91-7018191512)
Copyright ‪@SunilRanaShepherdsHarmony‬

Комментарии

Информация по комментариям в разработке