Chalo Bulawa Aaya Hai Mata Ne Bulaya Hai By Narendra Chanchal | Navratri | Avtaar | Mata Ke Bhajan
Movie: Avtaar (1983)
Singer: Narendra Chanchal
Lyrics: Anand Bakshi
Music Director: Laxmikant Pyarelal
Director: Mohan Kumar
#chalobulawaayahai #matakebhajan #navratri
#devotionalsongs #shemaroobhakti #Mantra #Bhajan #bhaktisongs #bhaktisongshindi
अपने दिन को सकारात्मक ऊर्जा से भरने के लिए सब्सक्राइब कीजिये और अपने मित्र परिवार के साथ शेर कीजिये|
🔔 SUBSCRIBE NOW:
/ @shemaroobhakti
Top Devi Bhajan, Aarti, Mantra
Bhor Bhayi Din - • भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे Bhor Bha...
Ambe Tu Hai Jagdambe Kaali - • अम्बे तू है जगदम्बे काली | Ambe Tu Ha...
Jai Jagjanani Jai Jai - • जग जननी जय जय आरती with Lyrics | FULL...
Durga Mantra - • DURGA MANTRA | Mata Ke Bhajan | Sarva...
Anuradha Paudwal Mata Ke Bhajans - • Mata Ke Bhajan | Anuradha Paudwal Bha...
Follow Us On -
Facebook : / shemaroobhakti
Twitter : / shemaroobhakti
Instagram : / shemaroobhakti
Whatsapp : https://bit.ly/ShemarooBhaktiWhatsapp...
नवदुर्गा, दुर्गा पूजा, नवरात्रि, नवरात्रे, नवरात्रि, माता की चौकी, देवी जागरण, जगराता, शुक्रवार दुर्गा तथा अष्टमी के शुभ अवसर पर गाये जाने वाला प्रसिद्ध व लोकप्रिय भजन।
माता जिनको याद करे, वो लोग निराले होते हैं ।
माता जिनका नाम पुकारे, किस्मत वाले होतें हैं ।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ।
ऊँचे पर्वत पर रानी माँ ने, दरबार लगाया है ।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ।
सारे जग मे एक ठिकाना, सारे गम के मारो का,
रास्ता देख रही है माता, अपने आंख के तारों का ।
मस्त हवाओं का एक झोखा, यह संदेशा लाया है ।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ।
जय माता दी॥ जय माता दी ॥
जय माता की कहते जाओ, आने जाने वालो को,
चलते जाओ तुम मत देखो,
अपने पीछे वालों को ।
जिस ने जितना दर्द सहा है, उतना चैन भी पाया है ।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ।
जय माता दी॥ जय माता दी ॥
वैष्णो देवी के मन्दिर मे, लोग मुरादे पाते हैं,
रोते रोते आते है, हस्ते हस्ते जाते हैं ।
मैं भी मांग के देखूं, जिस ने जो माँगा वो पाया है ।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ।
जय माता दी॥ जय माता दी ॥
मैं तो भी एक माँ हूँ माता, माँ ही माँ को पहचाने ।
बेटे का दुःख क्या होता है, और कोई यह क्या जाने ।
उस का खून मे देखूं कैसे, जिसको दूध पिलाया है ।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ।
प्रेम से बोलो, जय माता दी ॥ ओ सारे बोलो, जय माता दी ॥
वैष्णो रानी, जय माता दी ॥ अम्बे कल्याणी, जय माता दी ॥
माँ भोली भाली, जय माता दी ॥ माँ शेरों वाली, जय माता दी ॥
झोली भर देती, जय माता दी ॥ संकट हर लेती, जय माता दी ॥
ओ जय माता दी, जय माता दी ॥
Информация по комментариям в разработке