बातचीत : छत्तिसगढिय़ा क्रांति सेना के मुखिया से परदेसिया के मुद्दे पर...

Описание к видео बातचीत : छत्तिसगढिय़ा क्रांति सेना के मुखिया से परदेसिया के मुद्दे पर...

पिछले कुछ बरसों में छत्तीसगढ़ में लगातार छत्तिसगढिय़ा और परदेसिया का नारा लगाकर आंदोलन करने वाले छत्तिसगढिय़ा क्रांति सेना के मुखिया अमित बघेल अब चुनाव भी लड़ रहे हैं। उनके संगठन ने एक राजनीतिक पार्टी रजिस्टर्ड कराई है, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी नाम की पार्टी को छड़ी चुनाव चिन्ह मिला है। अमित बघेल रमन सिंह की सरकार में उग्र आंदोलन करते हुए करीब सौ दिन जेल में रहे, लेकिन भूपेश बघेल सरकार आने पर भी उन्हें जेल नसीब हुई। इन दोनों ही पार्टियों से बराबरी की दूरी बताने वाले अमित बघेल किसी भी नई पार्टी की तरह दर्जनों सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं। लेकिन उनके कुछ और दिलचस्प दावे हैं कि किस तरह छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर, और छत्तीसगढ़ का राजगीत, ये दोनों ही उनका संगठन दस बरस से इस्तेमाल कर रहा था, जिसे भूपेश बघेल सरकार ने ले लिया है।
‘छत्तीसगढ़’ अखबार के संपादक सुनील कुमार ने अमित बघेल से उनके आक्रामक अंदाज के छत्तिसगढिय़ावाद से लेकर आज तक के तमाम मुद्दों पर बातचीत की। इस तेज-तर्रार सवाल-जवाब को देखना ना भूलें।

इंटरव्यू की अगली किस्त कल देखें

Комментарии

Информация по комментариям в разработке