बसनिया बांध का विरोध क्यों ज़रूरी है | Protest against Basania dam and Chutka nuclear power project

Описание к видео बसनिया बांध का विरोध क्यों ज़रूरी है | Protest against Basania dam and Chutka nuclear power project

मध्य प्रदेश में निवास के विधायक अशोक मार्सकोले ने आदिवासियों के साथ क़रीब 75 किलोमीटर की पद यात्रा निकाली. इस पद यात्रा में उन्होंने कई मसले उठाए. मसलन विस्थापन, पलायन, बेरोज़गारी और सिंचाई की कमी. लेकिन इस पद यात्रा के दौरान सरकार की दो बड़ी परियोजनाओं का विरोध भी शामिल था. इन परियोजनाओं में एक है प्रस्तावित बसनिया बांध और दूसरी है चुटका परमाणु बिजली संयंत्र की स्थापना. आख़िर क्यों वे इन दो परियोजनाओं का विरोध कर रहे हैं, हमने उनसे विस्तार से बात की है.

Комментарии

Информация по комментариям в разработке