प्लस्टिक प्रोडक्ट्स होलसेल मौफैक्चरिंग शॉप ||Plastic items wholesale shop || Tub, 🪣Balti, kitchen

Описание к видео प्लस्टिक प्रोडक्ट्स होलसेल मौफैक्चरिंग शॉप ||Plastic items wholesale shop || Tub, 🪣Balti, kitchen

इस शॉप पर प्लास्टिक के सभी आइटम उपलब्ध है प्लास्टिक बाल्टी प्लास्टिक के टप प्लास्टिक से संबंधित जितने भी आइटम होते हैं जो ₹5 से लेकर डेढ़ सौ और ₹200 तक में मिलते हैं यह सिर्फ होलसेल की शॉप है यहां आपकी बल्ब होलसेल के लिए संपर्क कर सकते हैं यहां से आप मात्र ₹5000 की लागत में अच्छा खासा माल भर सकते हैं और उसे रिटेल में सील कर सकती हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं यहां पर ₹5 से लेकर छोटे से छोटे आइटम जो रोजाना इस्तेमाल में आते हैं मिल जाते हैं जिन्हें आप फूल से लेटो में खरीद सकते हैं और इन पर दोगुना मुनाफा रखकर इन्हें बड़े आराम से बेचा जा सकता है यह ऐसे आइटम सोते हैं जो हमारी रोज-रोज अंधारी वाले काम में आते हैं अगर आप इन आइटम्स को बेचने में असमर्थ रहती हैं तो आप दुकानदार से यह आइटम जो आपके यहां ज्यादा बिकते हैं उनसे बदल सकते हैं टूटा फूटा हुआ आइटम हमारे यहां पूरा वापसी किया जाता है इसकी पूरी गारंटी होती है किसी भी आइटम की प्लास्टिक के आइटम की पूरी गारंटी दुकानदार की तरफ से दी जाती हैं क्योंकि इनकी खुद की मैन्युफैक्चरिंग है इसके कारण यह किसी भी आइटम को चेंज कर सकते हैं कृपया आप इनके दिए गए नंबर फोन नंबर पर ही संपर्क करें वह किसी भी खाते में पैसे ट्रांसफर ना करें पैसों की जवाबदारी आपकी होगी 20 दुकानदार विश्वसनीय है लेकिन ध्यान दें जो नंबर दिए गए हैं उन पर ही संपर्क करें यह दुकान दतिया के क्षेत्र सेवड़ा चुंगी आप दुकान आरसी स्वयं बात करके पूरी लोकेशन ले सकते हैं बा पूरी जानकारी ले सकते हैं

अपनी होलसेल की शॉप की वीडियो बनवाने के लिए आप हमसे भी कर संपर्क कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई भी शुल्क नहीं देना होगा केवल आपकी यहां तक का आने-जाने के खर्च के अलावा और कोई शुल्क नहीं देना होगा हम कोशिश करते हैं फ्री में प्रमोशन करने की वह आपके बिजनेस को बढ़ाने की हमसे संपर्क करने के लिए आप 78973 54080 पर आप संपर्क कर सकते हैं यह नंबर व्हाट्सएप नंबर है आप इस नंबर पर हाय लिख कर अपनी दुकान की डिटेल भेजें वह आपकी दुकान कहां पर स्थित है और आप किस प्रकार से वीडियो बनवाना चाहते हैं इसकी पूरी डिटेल लिखकर जरूर भेजें आशा है मेरे द्वारा बनाए वीडियो से आपकी बिजनेस में तरक्की हो यही कामना से हम वीडियो बनाते हैं बहुत-बहुत धन्यवाद कृपया जो भी वीडियो आप लोग देख रहे हैं चैनल को सब्सक्राइब करें और वीडियो को शेयर जरूर करें शायद आपकी शेयर करने से किसी को लाभ मिल जाए यह वीडियो देखें और यह बिजनेस चालू कर वह अपना धंधा पानी चालू कर सके

प्लास्टिक बाल्टी
प्लास्टिक टब होलसेल
प्लास्टिक मग
प्लास्टिक से जुड़ी सभी सामान
स्टूल
प्लास्टिक से संबंधित सभी होलसेल के लिए आप संबंध संपर्क कर सकते हैं
#दिल्ली होलसेलर
#मुंबई होलसेलर
स्टेटफुल सी ल
#दिल्ली होलसेल मार्केट
#

होलसेल मार्केट इंडिया

Комментарии

Информация по комментариям в разработке