Govt Jobs for Agriculture Graduates | AFO | Agriculture Field Officer | BSC Agriculture | IBPS

Описание к видео Govt Jobs for Agriculture Graduates | AFO | Agriculture Field Officer | BSC Agriculture | IBPS

Govt Jobs for Agriculture Graduates | AFO | Agriculture Field Officer | BSC Agriculture | IBPS

bsc agriculture. bsc agriculture career and salary. bsc agriculture jobs. bsc agriculture government jobs. bsc ag ke baad kya kare. bsc ag.

How to became Agriculture Field Officer (AFO).
The post of Agricultural Field Officer is of Scale 1 rank under the specialist officer’ cadre post. As part of the job, you would be charge of lending and disbursing agricultural loans to the customers. The Agriculture Field Officer (AFO) is such a specialist job that is recruited by the Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) for the participating banks in order to serve and support the agriculture sector and farmers of the country. Agriculture field officer (AFO) is a specialist officer in a bank which is recruited under the category of Specialist Officer (SO) through Common Recruitment Process (CRP) done by Institute of Banking Personnel Selection (IBPS). The post is of officer scale I and is not for any graduates. It is reserved for graduates who have 4-year Degree (graduation) in Agriculture/ Horticulture/Animal Husbandry/ Veterinary Science/ Dairy Science/ Fishery Science/ Pisciculture/ Agri. Marketing & Cooperation/ Co-operation & Banking/ Agro-Forestry/Forestry/ Agricultural Biotechnology/ Food Science/ Agriculture Business Management/ Food Technology/ Dairy Technology/ Agricultural Engineering/ Sericulture. Since the qualification for the post is specifically for some graduation stream the duty of the officers is also specific.

एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर की भर्ती हर साल आईबीपीएस के स्पेशलिस्ट ऑफिसर कॉमन रिटेन एग्जामिनेशन के माध्यम से की जाती है। बैंकों में एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर की नियुक्ति स्केल वन अधिकारी के तौर पर होती है। इनका मुख्य कार्य किसानों को खेती के लिए लोन उपलब्ध कराकर उनकी मदद करना होता है। आज हम एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर बनने के लिए जरूरी योग्यता, परीक्षा और उनकी सैलरी के बारे में जानेंगे।

दोस्तो सबसे पहले एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर बनने के लिए आवश्यक योग्यता के बारे में बात करते हैं। इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास एग्रीकल्चर / पशुपालन / बागवानी / पशु चिकित्सा विज्ञान / डेयरी विज्ञान / खाद्य प्रौद्योगिकी / डेयरी प्रौद्योगिकी / मत्स्य विज्ञान / मछली पालन / सहकारिता और बैंकिंग / विपणन और सहयोग / कृषि-वानिकी / वानिकी / कृषि इंजीनियरिंग / सेरीकल्चर / कृषि जैव प्रौद्योगिकी / खाद्य विज्ञान / कृषि व्यवसाय प्रबंधन आदि में चार साल की स्नातक डिग्री होनी चाहिए।

एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए। भारत सरकार के नियमों के अनुसार अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को पांच साल तक की छूट मिलती है। इसी तरह अन्य पिछड़े वर्ग के उम्मीदवार को तीन साल की छूट, दिव्यांगों को दस साल की छूट और पूर्व सैनिकों को पांच साल की छूट मिलती है।

एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार को आईबीपीएस की ओर से आयोजित तीन परीक्षाएं देनी होती हैं। इनमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू शामिल है। प्रारंभिक परीक्षा में रीजनिंग, इंग्लिश और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूट के सवाल पूछे जाते हैं। वहीं, मुख्य परीक्षा में प्रोफेशनल नॉलेज को परखा जाता है। इंटरव्यू में उम्मीदवार से नौकरी से संबंधित सवाल किए जाते हैं। इसके अलावा खेती को लेकर भी प्रश्न किए जाते हैं। मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर मेरिट बनती है।

एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर ग्रामीण सेग्मेंट का कामकाज देखता है और वह सुनिश्चित करता है कि उसकी बैंक शाखा द्वारा जारी दिशानिर्देशों का उचित तरीके से पालन हो। करियर में आगे चलकर, उन्हें ग्रामीण सेग्मेंट के रीजनल या जोनल मैनेजर का पद दिया जाता है। इस पद पर रहते हुए भी एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर की ज्यादातर पोस्टिंग ग्रामीण इलाकों में ही रहती है।

अब जानते हैं एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर को क्या क्या काम करने होते हैं

बैंकों के मानदंडों को बनाए रखने के सख्त दिशानिर्देशों के साथ एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर को ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक की स्थिति को अच्छा बनाने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है ताकि बैंक के कृषि पोर्टफोलियो को बढ़ावा दिया जा सके। एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर को किसानों को लोन बांटने के साथ-साथ अर्थव्यवस्था के प्राथमिक क्षेत्र में आने वाले अन्य क्षेत्रों में ऋण देने की जिम्मेदारी दी जाती है।

कई बार किसानों द्वारा लोन चुकाने की अक्षमता की वजह से उनको दिया गया ऋण गैर निष्पादित संपत्ति हो जाता है। ऐसी परिस्थितियों में अधिकारियों को लोन लेने वाले किसान या व्यक्ति की परिस्थितियों को देखते हुए यह फैसला करना होता है कि क्या वह लोन को पुनर्संरचित करें या फिर उसे घाटे वाली संपत्ति घोषित कर दे। कृषि लोन प्राथमिकता क्षेत्र में आता है। नाबार्ड एवं आरबीआई इस प्रकार के लोन की सख्ती से निगरानी करते हैं, इसलिए नियमित आधार पर एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर इन लोन के बारे में उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट करता है।

एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर को नौकरी की शुरुआत में 35,000 रुपए महीने तक वेतन मिलता है। उसकी सैलरी में बेसिक सैलरी के अलावा डीए, हाउस रेंट अलाउंस और सिटी कंपनसेटरी अलाउंस भी शामिल होता है। अनुभव के साथ एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर को प्रमोशन भी मिलता है।

Комментарии

Информация по комментариям в разработке