एक्ट्रेसेज जो फिल्मों में हुईं फ्लॉप तो बिजनेस में किया टॉप
बॉलीवुड में वैसे भी एक्ट्रेसेज का करियर बहुत लंबा नहीं चलता ऐसे में अगर किसी हिरोइन की एक आध फिल्म हिट हो या फिल्मों को एवरेज कामयाबी ही मिली हो तो बहुत जल्द ही उनको इंडस्ट्री से आउट होना पड़ जाता है। ऐसे में ज्यादातर एक्ट्रेसेज तो शादी के बाद घर ग्रहस्थी में बिजी हो जाती हैं कुछ ही ऐसी होती हैं जो किसी डिफरेंट फील्ड में हाथ आजमाती हैं और कामयाब भी होती हैं। आइये जानते है ऐसी एक्ट्रेस के बारे में जो फिल्मो में तो फ्लॉप रही लेकिन उनके बिज़नस ने काफी नाम कमाया.
1. आयशा टाकिया, जिनकी आखिरी कामयाब फिल्म सलमान खान के साथ आयी वांटेड थी। टारजन दी वंडर कार और सोचा ना था जैसी औसत सफल फिल्में करने वाली आयशा बॉलीवुड में कोई बहुत नाम नहीं कमा पायीं। बाद में उन्होंने फरहान आजमी से शादी कर ली और पति के साथ बिजनेस में कदम रखा, आज वो रेस्त्रां व्यवसाय में खासी कामयाब है
2.सुष्मिता सेन, ऐश्वर्या रॉय को पीछे छोड़ कर मिस युनिवर्स की प्रतियोगिता में पहुची और जीती सुष्मिता सेन ने मैं हूं ना और मैने प्यार क्यूं किया जैसी कुछ सुपरहिट फिल्में की हैं। इसके बावजूद उनका बॉलीवुड करियर बहुत शानदार नहीं कहा जा सकता। अब वो बिजनेस के मैदान में उतर चुकी हैं और कई हिरोइंस के मुकाबले ज्यादा सफल भी हैं। वे दुबई में ज्वैलरी स्टोर की मालकिन हैं और तंत्रा एंटरटेनमेंट नाम से प्रोडेक्शन हाउस भी चलती है।
3. लारा दुत्ता, सुष्मिता की ही तरह मिस युनिवर्स रह चुकी लारा दत्ता भी अंदाज और नो एंट्री जैसी कुछ कामयाब फिल्मों का हिस्सा रही हैं, पर उनका करियर भी कोई बेहद शानदार नहीं रहा। टेनिस स्टार महेश भूपति के साथ शादी करने के बाद वो बिजनेस के मैदान में आग बढ़ीं और ‘भीगी बसंती’ के नाम से अपना प्रोडेक्शन हाउस चला रही हैं जो की कॅअॅफ़ी अच्छा काम कर रहा है।
4.ट्विंकल खन्ना, तीनों खान सितारों के साथ फिल्में करने वाली टिंविकल खन्ना ने फिल्म बरसात से बॉबी देयोल के साथ अपना डेब्यु किया था। इसके बावजूद टिंविकल को स्टारडम नहीं मिला। फिर उन्होंने अपना इंटीरियर डिजाइनिंग और कैंडल का बिजनेस शुरू किया। अब वे इस field में बेहद कामयाब हैं। इसके साथ ही वो मिस फनीबोन्स के नाम से कामयाब मैग्जीन कॉलमिस्ट भी हैं और हाल ही में उन्होंने अपनी किताब भी publish की है।
5.आयशा जुल्का, दलाल जैसी हिट और कंट्रोवर्शियल फिल्म की नायिका आयशा जुल्का को कुच खास कामयाबी नहीं मिली। बॉलीवुड को अलविदा कहने के बाद, अब वे ‘अनंता’ नाम से स्पा और‘एडिसन’ नाम से क्लोदिंग लाइन चला रही हैं। वे गोवा में एक रिजॉर्ट भी ओन करती हैं।
Actresses who flopped in films then topped in business
Anyway, the career of actresses in Bollywood does not last very long, in such a situation, if one half of a heroine's film is a hit or the films have got average success, then very soon they have to get out of the industry. In such a situation, most of the actresses get busy in the household after marriage, there are only a few who try their hand in a different field and are successful too. Let us know about such an actress who flopped in films but her business earned a lot of name.
1. Ayesha Takia, whose last successful film was Wanted opposite Salman Khan. Ayesha, who did average successful films like Tarzan The Wonder Car and Socha Na Tha, did not make a lot of name in Bollywood. Later she married Farhan Azmi and entered the business with her husband, today she is very successful in the restaurant business.
2. Sushmita Sen left Aishwarya Roy behind and reached the Miss Universe pageant and won Sushmita Sen has done some superhit films like Main Hoon Na and Maine Pyaar Kyun Kiya. Despite this, his Bollywood career cannot be called very brilliant. Now she has entered the business field and is more successful than many heroines. She owns a jewelery store in Dubai and also runs a production house named Tantra Entertainment.
3. Lara Dutta Like Sushmita, Lara Dutta, who was Miss Universe, has also been a part of some successful films like Andaz and No Entry, but her career was also not very spectacular. After marrying tennis star Mahesh Bhupathi, she rose in business and is running her own production house named 'Bheegi Basanti' which is doing well in coffee.
4.Twinkle Khanna, Twinkle Khanna, who did films with all three Khan stars, made her debut with Bobby Deol from the film Barsaat. Despite this, Twinkle did not get stardom. Then he started his own interior designing and candle business. Now they are very successful in this field. Along with this, she is also a successful magazine columnist by the name of Miss Funnybones and recently she has also published her book.
5. Ayesha Julka, the heroine of hits like Dalal and Controversial film Ayesha Julka did not get much success. After saying goodbye to Bollywood, she is now running a spa named 'Ananta' and a clothing line named 'Edison'. She also owns a resort in Goa.
#viral #bollywood #bollywoodupdates #actress #dailydose #trending
Информация по комментариям в разработке